टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी T20 Player of the Year में नामित नहीं, 2 विकेटकीपर्स और ऑलराउंडर्स की होगी जंग

Webdunia
बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (18:21 IST)
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पुरुष श्रेणी में ‘टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की, जिसमें दो विकेटकीपर बल्लेबाज और दो ऑलराउंडर शामिल हैं।
इंग्लैंड के जोस बटलर, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को 2021 में टी-20 क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

बटलर ने इस कैलेंडर वर्ष में 14 मैचों में 65.44 के औसत से 589 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 13 बार बतौर विकेटकीपर विपक्षी बल्लेबाजों को आउट करना शामिल है। बटलर ने हाल ही में यूएई में संपन्न आईसीसी टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म के साथ 269 रन बना कर इंग्लैंड के प्रमुख रन-स्कोरर के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया था।

वहीं श्रीलंका के गेंदबाजी ऑलराउंडर हसरंगा ने 20 मैचों में 11.63 के औसत से 36 विकेट लिए और बल्ले के साथ 196 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपने टी-20 विश्व कप अभियान को भी 16 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया और बल्ले के साथ कुछ शानदार पारियां भी खेलीं, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ 71 शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्श ने इस वर्ष 27 मैचों में 36.88 के औसत से 627 रन बनाने के अलावा 18.37 के औसत से आठ विकेट भी लिए। वह टी-20 विश्व कप में शानदार रहे और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 77 रन की यादगार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान भी इस वर्ष लाजवाब रहे। वह 29 मैचों में 73.66 के औसत से एक शतक के साथ 1326 रन बना कर इस वर्ष टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। वहीं उन्होंने बतौर विकेटकीपर 24 बार विपक्षी बल्लेबाजों को आउट करने में योगदान दिया। रिजवान ने पाकिस्तान के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह टूर्नामेंट तीसरे सर्वाधिक रन स्कोरर रहे।

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज

टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत का सिर्फ एक बल्लेबाज टॉप 10 की रैंकिंग में है। केएल राहुल के अलावा विराट कोहली इस साल टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग से बाहर हो गए। यही कारण है कि भारत का इस फॉर्मेट में इस साल प्रदर्शन खासा लचर रहा। टी-20 विश्वकप में तो भारत सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया।

वहीं गेंदबाजों की हालत तो और बुरी रही। कोई भी गेंदबाज टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 में शुमार नहीं है। इस साल भारत ने 3 टी-20 सीरीज खेली। इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीत मिली। वहीं श्रीलंका ने 2-1 से भारत को हराया और टी-20 विश्वकप के 5 मैचों में से पहले 2 मैच हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हालांकि अगले 3 मैच भारत ने जीते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अगला लेख