गंभीर vs Curator : ओवल पर हंगामा, पार्थिव ने कहा, पूरा हक है नाराज होने का

WD Sports Desk
गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (11:10 IST)
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बुधवार को कहा कि द ओवल (The Oval) में सरे के मैदानकर्मियों के प्रमुख ली फोर्टिस (Lee Fortis) के साथ तीखी बहस के बाद भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नाराजगी जताने का पूरा अधिकार था। मंगलवार को जब भारतीय टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले ओवल में अभ्यास कर रही थी तब फोर्टिस ने गंभीर को पिच से ढाई मीटर दूर रहने को कहा जिसके बाद गंभीर और उनके बीच तीखी बहस हुई है।
 
पार्थिव ने यहां ‘पीटीआई वीडियोज’ से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यशाली है कि इस तरह की घटना हुई। लेकिन गौतम को नाराजगी जताने का अधिकार है। एक क्यूरेटर (Curator) के रूप में बेशक आप किसी को पिच का मुआयना करने से नहीं रोक सकते। ’’

<

Indian Batting Coach on the Gambhir-Curator incident:⁰“The curator yelled at our support staff over an ice box. Gambhir didn’t like the tone and stood up for the team. That’s all there was.” 
~ What's your take on this #INDvsENG

pic.twitter.com/O3uyUD6U0I

— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) July 29, 2025 >
ALSO READ: Jadeja vs Stokes: कौन है बेस्ट ऑलराउंडर? तेज होती बहस के बीच ICC ने आग में डाला घी

उन्होंने कहा, ‘‘यही मुख्य कोच की भूमिका है। आप और क्या उम्मीद कर रहे हैं? कोई मुख्य कोच जाकर पिच का निरीक्षण नहीं करेगा... यह बिल्कुल भी संभव नहीं है।’’
 
पार्थिव ने आगे कहा, ‘‘यह सब प्रसारित हो रहा था। यह इंग्लैंड का अनुचित व्यवहार है जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।’’
 
मंगलवार को गंभीर को फोर्टिस से बहस करते हुए देखा गया। गंभीर ने अंगुली से इशारा करते हुए उन्हें कहा, ‘‘आप हमारे में से किसी को नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है, आपको हमें बताने का कोई अधिकार नहीं है, आप सिर्फ एक मैदानकर्मी हैं, इससे अधिक कुछ नहीं।’’
 
फोर्टिस ने जवाब दिया, ‘‘मुझे इसकी शिकायत करनी होगी।’’ (भाषा)

ALSO READ: 3 दिन की राहत, 5 दिन की जंग, खिलाड़ियों का टूटा दम, स्टोक्स और गिल ने उठाए सवाल

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख