पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

WD Sports Desk
शनिवार, 23 नवंबर 2024 (17:35 IST)
AUSvsINDसलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (90 नाबाद) और केएल राहुल (62 नाबाद) के बीच 172 रनो की नाबाद भागीदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रनों बना लिये और इसके साथ भारत के पास कुल बढ़त 218 रन हो चुकी है।

जयसवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का साहस के साथ सामना किया। अब तक वह अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगा चुके है और एक यादगार शतक के करीब पहुंच गए हैं।राहुल ने संयम का परिचय देते हुये बेहतरीन प्रदर्शन किया और ढीली गेंदों पर सटीकता से प्रहार करते हुए साझेदारी को आगे बढ़ाया।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी फिर से शुरू की मगर भारत के पहली पारी के 150 रन के जवाब में उसके बल्लेबाज मात्र 104 रन पर ढेर हो गये जिसके चलते मेहमान टीम को 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गयी।

तेज गेंदबाजी में जसप्रित बुमरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि नवोदित हर्षित राणा ने 48 रन देकर तीन विकेट लेकर प्रभावित किया। मेजबान टीम के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 23 रन ही जोड़ सके।भारत के शुरूआती स्टैंड ने कई मील के पत्थर चिह्नित किये। यह 2010 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान टीम द्वारा पहली 150 से अधिक की शुरुआती साझेदारी थी और इस सदी में केवल चौथी बार जब कोई भारतीय जोड़ी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों में 50 ओवर तक टिकी रही।

जयसवाल और राहुल के लिये पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड ने हर कोण और गति से गेंदबाजी की हालांकि, दोनों ने धैर्य के साथ चुनौतियों का मुकाबला करते हुए तूफान का सामना किया। जयसवाल को कभी-कभी हाथ की ऐंठन के इलाज की आवश्यकता होती थी, निर्जलीकरण से निपटने के लिए पानी पीना पड़ता था, लेकिन उनका दृढ़ संकल्प अडिग रहा। नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पदोन्नत किए गए राहुल अपनी भूमिका में आश्वस्त दिखे और उन्होंने गली के पास गेंद को धकेल कर अपना अर्धशतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 51.2 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट (मिशेल स्टार्क 26; जसप्रित बुमरा 5/30, हर्षित राणा 3/48)

भारत की पहली पारी: 58.3 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट (नीतीश रेड्डी 41, पंत 37, जोश हेज़लवुड 4/29, मिशेल स्टार्क 2/14)

भारत की दूसरी पारी: 57 ओवर में 172/0 (यशस्वी जयसवाल 90*, केएल राहुल 62*) दूसरे दिन का स्टंप: भारत 218 रनों से आगे

<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

अगला लेख