बच्चों पर आतंकी हमला, सकते में पाक क्रिकेटर

Webdunia
बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (12:48 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान का मानना है कि पेशावर के एक स्कूल पर आतंकवादी हमले के बाद खिलाड़ी इस कदर स्तब्ध हैं कि उनके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को चौथा वनडे खेलना बहुत मुश्किल होगा।
 
यूनिस ने कहा क‍ि जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की हाल ही में मौत हुई थी, तब भी हम सभी इतने गमगीन थे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक दिन का खेल स्थगित कर दिया गया। आप समझ सकते हैं कि इस आतंकवादी हमले ने हमारा क्या हाल किया होगा?
 
उन्होंने जियो सुपर चैनल से कहा क‍ि यह राष्ट्रीय त्रासदी है और बर्बर हरकत है। खिलाड़ियों के लिए मैच खेलना बहुत मुश्किल होगा। यूनिस खैबर पख्तूनखवा प्रांत के मरदान इलाके से हैं। उन्होंने कहा कि वे इस हमले से काफी दुखी हैं।
 
उन्होंने कहा क‍ि टीम का हर सदस्य मासूम बच्चों के कत्ल से सदमे में हैं। मेरे लिए तो यह मेरे प्रांत की बात है और हर बच्चा मेरे बच्चे की तरह था। मेरा दिल टूट चुका है।
 
उन्होंने कहा क‍ि मैं नहीं जानता कि पाकिस्तान बोर्ड क्या करेगा? लेकिन अगर मैच स्थगित किया जाता है तो खिलाड़ियों के लिए यह राहत की बात होगी। कोई भी खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं है।
 
पाकिस्तान टीम के मैनेजर मोईन खान ने कहा कि पीसीबी ने मैच से पहले 1 मिनट का मौन रखने का फैसला किया है और सभी खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टियां बांधकर खेलेंगे। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया