rashifal-2026

75 रनों से अफगानिस्तान को रौंदकर पाकिस्तान ने जीती ट्राई सीरीज

नवाज की हैट्रिक, पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला जीती

WD Sports Desk
सोमवार, 8 सितम्बर 2025 (12:42 IST)
AFGvsPAK  मोहम्मद नवाज (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 75 रनों से हराकर टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला अपने नाम कर ली।
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के आगे लडखड़ाई और एक के बाद एक उसके विकेट गिरते चले गये। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की पूरी टीम 15.5 ओवर में 66 रन पर ढ़ेर कर मुकाबला 75 रनों से जीत लिया।

इससे पहले पाकिस्तान ने रविवार रात खेले गये फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में साहिबजादा फरहान (शून्य) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये फखर जमान ने सैम आयुब के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े।

आठवे ओवर में नूर अहमद ने सैम आयुब (17) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में राशीद खान ने फखर जमान (27) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। हसन नवाज (15) और कप्तान आगा सलमान (24) को भी राशीद खान ने आउट किया। मोहम्मद हारिस (दो), मोहम्मद नवाज (25) और फहीम अशरफ (15) रन बनाकर आउट हुये।

अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 141 रन ही बना सकी।अफगानिस्तान की ओर से राशीद खान ने तीन विकेट लिये। फजलहक फारूकी और नूर अहमद को दो-दो विकेट मिले। ए एम गजनफर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख