बाबर और वसीम ने पाकिस्तान को टी-20 मैच में सबसे बड़ी जीत दिलाई

Webdunia
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (12:48 IST)
अबु धाबी। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के नाबाद 68 रन और स्पिनर इमाद वसीम के 3 विकेट की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रन से हरा दिया।
 
 
आजम ने 55 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 155 रन बनाए। इसके बाद वसीम ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 89 रन पर आउट हो गई। यह टी-20 क्रिकेट में उसका तीसरा संयुक्त न्यूनतम स्कोर है।

पाकिस्तान ने 3 मैचों की श्रृंखला में 1.0 से बढत बना ली है। यह ऑस्ट्रेलिया पर टी-20 क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले जुलाई में हरारे में उसने 45 रन से जीत दर्ज की थी। 
 
यह टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का 3 न्यूनतम स्कोर है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में 2005 में 79 रन और भारत के खिलाफ 4 साल पहले ढाका में 86 रन बनाए थे। 
 
पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेल रहे वसीम ने आरोन फिंच और डीआर्सी शार्ट को पहले ही ओवर में आउट किया। मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए। 
 
वसीम ने एलेक्स कारे के रूप में 3 विकेट लिया। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 22 रन था। नाथन कूल्टर नाइल ने अगर 34 रन नहीं बनाए होते तो ऑस्ट्रेलिया अपने न्यूनतम स्कोर पर भी सिमट सकता था। 
 
इससे पहले पाकिस्तान के लिए आजम और मोहम्मद हफीज (39) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख