Asia Cup 2023 : 104 रनों पर नेपाल को पाकिस्‍तान पेस बैट्री ने समेटा, 238 रनों से जीता मैच

Webdunia
बुधवार, 30 अगस्त 2023 (22:20 IST)
Pakistan-Nepal Asia Cup One Day Tournament : कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के पहले मैच में बुधवार को यहां नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से पराजित किया।

पाकिस्तान ने ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 23.4 ओवर में 104 रन पर समेट दिया। दोनों देशों के बीच यह पहला एकदिवसीय मैच है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। नेपाल के क्षेत्ररक्षकों ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया।
 
बाबर ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाए जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी पाकिस्तान के लिए नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूनूस खान और उमर अकमल (176 रन) के नाम था।
 
इफ्तिखार का यह पहला एकदिवसीय शतक है तो वहीं बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए। बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी खेली। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के नाम था जो 104 पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे। इस सूची में भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। कोहली 124 पारियों में अपना 19वां एकदिवसीय शतक लगाया था।
 
नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने शुरूआती दो ओवर में तीन विकेट गंवा दिए। शाहीन शाह अफरीदी ने शुरुआती ओवर में लगातार गेंदों पर कुशल भुर्तेल (आठ) और कप्तान रोहित पौडेल (शून्य) को आउट किया। अगले ओवर में नसीम शाह ने आसिफ शेख (पांच) को चलता कर मैच पर पाकिस्तान का दबदबा बना दिया।
 
इसके बाद आरिफ शेख (26) और सोमपाल (28) ने 78 गेंद में 59 रन की साझेदारी के साथ कुछ संघर्ष किया। हारिस रउफ ने इस साझेदारी को तोड़ा। इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने 31 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए। आरिफ और सोमपाल के अलावा गुलशन झा (13) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। फखर जमां ने शानदार कैच लपक कर उनकी पारी का अंत किया।
 
पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने चार जबकि शाहीन और रउफ ने दो-दो विकेट लिए। नसीम और मोहम्मद नवाज को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। सोमपाल और करण ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसका फायदा नेपाल को छठे ओवर में मिला। करण की गेंद पर फखर (14) ने विकेटकीपर आसिफ को कैच दे दिया।
 
अगले ओवर में पौडेल के सटीक थ्रो पर इमाम उल हक (पांच) रन आउट होकर पैवेलियन लौटे। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने संभलकर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया। पाकिस्तान की सबसे भरोसेमंद जोड़ी क्रीज पर थी और 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था। रिजवान ने ललित राजबंशी और संदीप लामिछाने के खिलाफ चौके के साथ हाथ खोला तो वहीं बाबर ने भी लामिछाने की गेंद पर चार रन बटोरे।
 
बाबर ने दीपेंद्र सिंह ऐरी पर चौका लगाकर 22वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। रिजवान ने 24वें ओवर में लामिछाने के खिलाफ चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर रन आउट होने से वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 50 गेंद की पारी में छह चौके लगाए। रिजवान और बाबर ने 106 गेंद में 86 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।
 
इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके लामिछाने ने आगा सलमान (पांच) को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। इफ्तिखार ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर सोमपाल कामी के खिलाफ पारी का पहला छक्का लगाया, इसी ओवर में बाबर ने भी चौका जड़ा। लामिछाने के खिलाफ इफ्तिखार के 38वें ओवर में लगाए चौके से पाकिस्तान के 200 रन पूरे हुए। बाबर ने 42वें ओवर में दीपेंद्र की गेंद पर दो रन लेकर एकदिवसीय में अपना 19वां शतक पूरा किया। इसी ओवर में इफ्तिखार ने भी अपना 43 गेंद में अपना पचासा पूरा किया।
 
बाबर ने गुलशन झा के खिलाफ तो वहीं इफ्तिखार ने दीपेंद्र के खिलाफ छक्के जड़े जिससे टीम ने 44वें ओवर में 250 रन के आंकड़े को पार किया। पाकिस्तानी कप्तान ने 45वें ओवर में सोमपाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। टीम ने इस ओवर में 20 रन बटोरे। उन्होंने अगले ओवर में लामिछाने के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाए।  
 
इस बीच इफ्तिखार ने अपने आक्रामक रुख को बनाए रखते हुए सोमपाल के खिलाफ 48वें ओवर में छक्का और चौका लगाया तो वहीं बाबर ने एक रन लेकर 129 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए। इफ्तिखार ने 49वें ओवर में करण के खिलाफ चौका, छक्का और फिर चौका लगा कर एकदिवसीय करियर का अपना पहला शतक महज 67 गेंद में पूरा किया। बाबर आखिरी ओवर में सोमपाल की गेंद पर कैच आउट हुए लेकिन पाकिस्तान ने अंतिम 10 ओवरों में 129 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

नीता अंबानी ने कमलिनी, नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता और अक्षिता माहेश्वरी का मुंबई इंडियन्स में किया स्वागत

गाबा में बारिश टीम इंडिया को बचा रही है या फंसा रही है?

'सिर्फ बुमराह से बचना था', ट्रेविस हेड ने 1 और शतक के बाद में बताया राज

1.5 साल के बाद स्टीव स्मिथ के बल्ले से आया टेस्ट शतक

सिराज पर निशाना साधने को गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ‘पंडितों’ का दोहरा चरित्र करार दिया

अगला लेख