PakvsEng Test Match : मोहम्मद रिजवान के नाबाद अर्धशतक ने पाकिस्तान को संभाला

Webdunia
शनिवार, 15 अगस्त 2020 (01:27 IST)
साउथम्पटन। मोहम्मद रिजवान (नाबाद 60) के संघर्षपूर्ण अर्धशतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के खराब रोशनी से प्रभावित दूसरे दिन शुक्रवार को 9 विकेट खोकर 223 रन बना लिए। खराब रोशनी के कारण तीसरे सत्र में खेल जब समाप्त घोषित किया गया तब दिन में अभी 43 ओवर फेंके जाने शेष थे।दो दिन में बारिश और खराब रोशनी के कारण 86 ओवर ही फेंके जा सके हैं।

पाकिस्तान की पारी को एक छोर से रिजवान ने संभाले रखा और अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक बनाया। स्टंप्स के समय वह 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 60 रन बनाकर क्रीज पर थे। उनके साथ नसीम शाह एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित पहले दिन 45.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 126 रन बनाए थे जबकि दूसरे दिन पाकिस्तान ने बेहतर खेल दिखाया और अपने स्कोर को 226 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

दूसरे दिन बाबर आजम ने 25 और मोहम्मद रिजवान ने चार रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में भी बारिश ने खलल डाला। लंच तक पाकिस्तान का स्कोर 61 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन तक पहुंचा। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बाबर को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया। बाबर ने 127 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 47 रन बनाए। पाकिस्तान का छठा विकेट 158 के स्कोर पर गिरा।

लंच के बाद जेम्स एंडरसन ने यासिर शाह को अपना तीसरा शिकार बनाया। शाह पांच रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी खाता खोले बिना रन आउट हो गए। खराब रोशनी के कारण चायकाल समय से पहले ले लिया गया। उस समय पाकिस्तान का स्कोर आठ विकेट पर 215 रन था।

चायकाल के बाद ब्रॉड ने मोहम्मद अब्बास को पगबाधा कर अपना तीसरा विकेट लिया। अब्बास दो रन ही बना सके। चायकाल के कुछ देर बाद 223 के स्कोर पर खराब रोशनी के कारण खेल रोक देना पड़ा। इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन ने 48 रन पर तीन विकेट और ब्रॉड ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। एंडरसन के अब 593 विकेट हो चुके हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

National Archery Championship : धीरज और दीपिका बने राष्ट्रीय चैम्पियन

अंपायर से उलझकर 15 % मैच फीस गंवा बैठा यह अफगानी तेज गेंदबाज

विजय हजारे ट्रॉफी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कलाई के स्पिनर के लिए सभी की निगाहें होंगी चक्रवर्ती पर

कोहली होते तो नहीं लेते अश्विन संन्यास, पूर्व क्रिकेटर का दावा

1 और डेब्यू ओपनर, डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिल रहा उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार

अगला लेख