पाकिस्तान जर्सी विवाद: लैंकशायर क्लब ने फैन से मांगी माफी, एक दिन पहले हुई इस घटना की वजह से उठाया था कदम

WD Sports Desk
शनिवार, 2 अगस्त 2025 (12:38 IST)
Fan wearing Pakistan Jersey India vs England Match : लैंकशायर काउंटी क्लब ने मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन एक फैन को पाकिस्तान की जर्सी पहनने के कारण बाहर निकालने पर माफी मांगी है। इस फैन का नाम फारूक नजर है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक सुरक्षा कर्मचारी उन्हें पाकिस्तान की जर्सी उतारने को कह रहा था। जब नजर ने ऐसा करने से इनकार किया, तो पुलिस की मदद से उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया गया।
 
लैंकशायर क्लब (Lancashire Cricket Club) ने एक बयान में कहा, "जब सुरक्षा टीम और पुलिस ने उस फैन से स्टेडियम छोड़ने को कहा, तो उसने स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार किया।" क्लब ने इस घटना के लिए खेद जताया और कहा कि वे भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के तरीके की समीक्षा करेंगे।

<

A Pakistani attendee was asked to remove his Pakistan jersey at the England vs. India Test in Manchester, as only official jerseys of Lancashire, England, or the visiting team are allowed and is written clearly on the general rules of admission t&c’s. Despite repeated warnings,… pic.twitter.com/bS3VB2nhSh

— Meru (@MeruBhaiya) July 28, 2025 >
 
हालांकि, क्लब ने यह भी बताया कि यह कदम एक दिन पहले की घटना के कारण उठाया गया था, जब भारतीय और पाकिस्तानी फैंस के बीच झड़प की स्थिति बन गई थी। उस दिन कुछ लोगों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया था, जिससे पास के भारतीय फैंस में गुस्सा फैल गया था। स्टाफ ने उस समय भी झंडा हटाने को कहा था और स्थिति को शांत किया था।
 
क्लब ने आगे कहा, "हम यह साफ करना चाहते हैं कि उस व्यक्ति को केवल पाकिस्तान की जर्सी पहनने के कारण बाहर नहीं किया गया। शनिवार की घटना को ध्यान में रखते हुए हमने रविवार को एहतियाती कदम उठाए थे। हमारे एक स्टैंड सुपरवाइजर ने उस फैन से शांति बनाए रखने और तनाव से बचने के लिए जर्सी हटाने को कहा। कई बार विनम्र अनुरोध करने के बावजूद उसने सहयोग नहीं किया।"
 
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में राजनीतिक तनाव बढ़ा है। मई में सीमावर्ती सैन्य झड़प के बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच संबंध भी खराब हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच 2012-13 के बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज (Bilateral Series) नहीं हुई है, और टेस्ट मुकाबले 2007-08 से नहीं खेले गए हैं।
 
इस हफ्ते इंडिया चैंपियंस ने बर्मिंघम में चल रहे वर्ल्ड चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से इनकार कर दिया, जिससे वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
 
ALSO READ: तेंदुलकर को पीछे छोड़ सिराज ने ओवल में रचा नया इतिहास, रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड में बनाया नया मुकाम

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख