Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Asia Cup के लिए पाक को अभी तक नहीं मिला बुलावा, सरकार ने खबरों का किया खंडन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan Sports Board

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (13:02 IST)
पाकिस्तान खेल बोर्ड (PSB) और पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस साल भारत में होने वाले हॉकी के दो बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सरकार से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। भारत के खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान की हॉकी टीमों को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) और उसके बाद होने वाले जूनियर विश्व कप में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा क्योंकि उन्हें बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से रोकने का कोई भी कदम ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा।
 
एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से सात सितंबर तक जबकि जूनियर विश्व कप का आयोजन चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा।
 
पीएचएफ (Pakistan Hockey Federation) के महासचिव राणा मुजाहिद ने कहा कि उन्होंने भारत में टीमें भेजने की मंजूरी के लिए पीएसबी से आधिकारिक रूप से पूछा है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पीएसबी ने इस आधिकारिक पूछताछ को संबंधित मंत्रालयों को भेज दिया है और उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है। ’’
 
पीएसबी के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने भी स्पष्ट किया, ‘‘जब तक सरकार किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत में टीमें भेजने की अपनी नीति नहीं बताती, तब तक भागीदारी अनिश्चित है। ’’
 
शहजाद ने पुष्टि की कि पीएसबी को पीएचएफ का अनुरोध प्राप्त हुआ है और इसे अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्रालय को भेज दिया गया है जिसने इस पर अंतिम फैसले के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेज दिया है। इसलिए अभी अंतिम फैसले का इंतजार है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गावस्कर से लेकर कोहली तक ना जाने कितनों के रिकॉर्ड तोड़े शुभमन गिल ने