पाकिस्तान न्यूजीलैंड का रोमांचक टेस्ट हुआ ड्रॉ, सरफराज अहमद ने जड़ा शतक

Webdunia
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (18:56 IST)
पाकिस्तान न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट रोमांचक अंदाज में ड्रॉ हो गया। पाकिस्तान को जब जीत के लिए 15 रन चाहिए थे और न्यूजीलैंड को 1 विकेट तब अंपायर अलीम दार ने साथी मैदानी अंपायर से खराब रोशनी की बात की। इसके बाद पाक बल्लेबाजों की अंतिम जोड़ी नसीम शाह और अबरार खान ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिला लिया। पहला टेस्ट मैच भी ड्रॉ ही था।

सरफराज अहमद (118) और सउद शकील (32) के बीच छठे विकेट के लिये 123 रन की धैर्यपूर्ण और सूझबूझ भरी साझीदारी की मदद से पाकिस्तान ने मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद को न सिर्फ हार के संकट से उबारा बल्कि खेल के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को मैच को रोमांच के चरम तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। यह मैच अंतत: हारजीत के फैसले के बगैर समाप्त हो गया।

नेशनल स्टेडियम पर न्यूजीलैंड की पहली पारी के 449 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाये। 41 रनो की लीड के साथ न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 277 रन बना कर समाप्त घोषित कर दी और मेजबान टीम को जीत के लिये 319 रन का विजय लक्ष्य दिया। जवाब मे पाकिस्तान ने पहले पांच विकेट महज 80 रन पर खो दिये थे जिसके बाद सरफराज और शकील ने क्रीज पर टिक कर न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि एक मजबूत प्लेटफार्म तैयार करते हुये अन्य खिलाड़ियों को जीत की तरफ मैच को ले जाने को प्रोत्साहित किया।

पाकिस्तान ने खेल की समाप्ति तक नौ विकेट पर 304 रन बना लिये थे। यहां न्यूजीलैंड को जीत के लिये महज एक विकेट की दरकार थी वहीं पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों को टीम को विजय द्वार की ओर ले जाने में मात्र 15 रन चाहिये थे।

सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक 176 गेंद खेल कर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया जबकि दूसरे छोर पर शकील ने उनका भरपूर साथ दिया और 177 मिनट क्रीज पर टिक कर 146 गेंदो का सामना किया।

न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 75 रन देकर सर्वाधिक चार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि ईश सोढी और टिम साउदी ने दो दो विकेट हासिल किये।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर

वह निराश दिख रहा था, अश्विन की विदाई से खुश नहीं कपिल देव

जल्द 50 साल का हो जाएगा वानखेड़े स्टेडियम, जश्न की तैयारियों में जुटा मुंबई क्रिकेट असोसिएशन

चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे, ICC ने दी बड़ी अपडेट

3 साल तक Hybrid Model में होगा INDvsPAK मुकाबला, ICC ने लगाई मुहर

अगला लेख