पीसीबी को द. अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने की उम्मीद

Webdunia
शनिवार, 1 जून 2019 (17:59 IST)
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित किया है और अगले 1 वर्ष में इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने की उम्मीद भी जताई है।
 
दक्षिण अफ्रीका ने 2007 के बाद से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, हालांकि फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली विश्व एकादश टीम ने सितंबर 2017 में लाहौर में मैच खेला था। यह साफ नहीं है कि आगामी सीरीज किस प्रारूप में प्रस्तावित है लेकिन मौजूदा स्थिति में पाकिस्तान किसी भी प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज अपने मैदान पर कराने को तैयार है।
 
रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी को भरोसा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मुकाबले पाकिस्तान में लगातार कराए जा रहे हैं जिससे विदेशी खिलाड़ियों के पाकिस्तानी जमीन पर खेलने का सिलसिला बढ़ा है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय टीमों की देश में मेजबानी संभव है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने इस पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन पाकिस्तानी बोर्ड को अगले 1 वर्ष में इस सीरीज के होने की उम्मीद है।
 
पीसीबी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भी 2022 तक पाकिस्तान में खेलने का भरोसा जताया है। इंग्लैंड को इस वर्ष के अंत में पाकिस्तान की मेजबानी में 3 टेस्ट और 5 वनडे खेलने हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से इंग्लिश टीम ने 2005 से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। हालांकि यह संभावना नहीं है कि पाकिस्तान में सीरीज के सभी मैच कराए जाएंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

अगला लेख