तनाव के चलते पीएसएल के तीन मैच लाहौर से कराची शिफ्ट

Webdunia
मंगलवार, 5 मार्च 2019 (15:47 IST)
कराची। पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक और सैन्य तनाव के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लाहौर में होने वाले 3 मैचों को कराची स्थानांतरित कर दिया गया है।
 
इस तनाव के चलते पाकिस्तान की अधिकतर वायु सीमा को बंद करना पड़ा है। पिछले चार दिनों में 400 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। लाहौर भारत के उत्तर से सटा शहर है और उसके उड़ान संचालन को प्रारंभिक तौर पर निलंबित कर दिया गया था। हालांकि संचालन का कुछ हिस्सा रविवार सुबह शुरु हो पाया।
 
पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार लाहौर में उड़ान संचालन के पूरी तरह 8 मार्च को रात 12 बजे तक शुरु होने की उम्मीद है। कराची में संचालन एक मार्च को शुरु हो गया था और उसकी सभी अंतराष्ट्रीय उड़ानें सामान्य रुप से काम कर रही है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा, यह एक मुश्किल फैसला था जिसे सभी फ्रेंचाइजी और सर्विस प्रोवाइडर के साथ बातचीत करके लिया गया। पीसीबी ने यह भी पुष्टि की है कि जिन्होंने लाहौर मैचों के टिकट खरीदे थे उन्हें पैसा वापस लौटाया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख