पाकिस्‍तान सुपर लीग 2020 में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 3.57 करोड़ रुपए की राशि

Webdunia
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (19:31 IST)
कराची। पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) 2020 के 5वें सीजन की शुरुआत 20 फरवरी से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स और इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब पीएसएल के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्‍तान करेगा। 2016 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। तब पांच टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लिया था। इस्‍लामाद यूनाइटेड इसका चैंपियन बना था। 
 
एक साल बाद PSL के कुछ मैच की मेजबानी पाकिस्‍तान ने की जबकि अधिकांश मुकाबले संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए। 2018 सीजन में मुल्‍तान सुल्‍तांस की पीएसएल में एंट्री हुई। इसके बाद से यह टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच खेला जाने लगा। पीएसएल में खेलकर कई पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों ने सुर्खियां हासिल की और अब उन्‍हें हर घर में पहचाना जाने लगा है। 
 
इस सुपर लीग में ईनामी राशि की बात करे तो 7,15,42,500 रुपए है। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 3.57 करोड़ और उपविजेता टीम को लगभग 1.43 करोड़ रुपए की ईनामी राशि दी जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि पीएसएल के 5वें सीजन में 6 फ्रेंचाइजी इस्‍लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्‍स, लाहौर कलंदर्स, मुल्‍तान सुल्‍तांस, पेशावर जल्‍मी और ग्‍लेडिएटर्स प्रतिस्‍पर्धा करती दिखेंगी। 
 
गद्दाफी स्‍टेडियम (लाहौर), नेशनल स्‍टेडियम (कराची), रावलपिंडी क्रिकेट स्‍टेडियम (रावलपिंडी) और मुल्‍तान क्रिकेट स्‍टेडियम (मुल्‍तान) में इस सीजन के सभी पीएसएल मैच खेले जाएंगे। 
फोटो साभार ट्विटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख