ओलंपिक में पदक जीतना चाहते हैं दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक

Webdunia
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (18:40 IST)
बेलग्रेड। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने अपने हाल के प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ करार देते हुए कहा है कि रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। 
 
जोकोविक ने सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को कहा कि पिछले महीने सर्बिया की राष्ट्रीय टीम द्वारा जीते गए एटीपी कप ने उन्हें इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपना 8वां खिताब जीतने के लिए प्रेरित किया। इस जीत के साथ ही नोवाक विश्व रैंकिंग में दोबारा नंबर एक स्थान पर आ गए थे। 
 
जोकोविक ने कहा, 'सीजन की शुरुआत मेरे लिए शानदार तरीके से हुई। मैं इस सीजन को अपने सर्वश्रेष्ठ सीजन में तब्दील करने के लिए बेहद प्रेरित और उत्साहित था। मैं जानता हूं की यह ओलम्पिक सीजन भी है जो कि मेरे और अन्य दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों के लिए बेहद थकान भरा होने वाला है। विम्बलडन के बाद आराम के लिए खिलाड़ियों के पास बेहद कम समय होगा।' 
 
स्टार टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि हमेशा की तरह उनका उद्देश्य ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने का होता है और ओलंपिक में भी उनकी यही कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए गर्व की बात है कि बीजिंग ओलम्पिक में मैंने कांस्य पदक जीता था। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं सर्वश्रेष्ठ तैयारी के साथ ओलंपिक और अन्य ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में प्रदर्शन करूं।' 
 
सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि उनके लिए यह बेहद गर्व की बात है कि वह टोक्यो ओलंपिक में सर्बिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं किसी अन्य टूर्नामेंट की तरह ही ओलंपिक को भी महत्व दूंगा क्योंकि इसमें पदक की लड़ाई काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।' 
 
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फ़ाइनल मुकाबले में डोमिनिक थीम से शुरुआती दो सेट हारने के बाद लगातार तीन सेट जीतने पर कहा कि वह लगातार सांस ले रहे थे जिससे मैच के दौरान अधिक सोचने से बच सकें और ज्यादा से ज्यादा उन क्षणों का आनंद ले सकें। 
 
जोकोविक ने इस दौरान 2017 की कोहनी की चोट और 2018 में सर्जरी के बाद वापसी का भी उल्लेख करते हुए कहा कि वो परिस्थितियां उनके जिंदगी के लिए बेहद कठिन थीं और उन्होंने इन परिस्थितियों का सामना करने के लिए महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट से भी सलाह ली थी जिनकी हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

उन्होंने नडाल, फेडरर और उनमें से अब तक के महानतम टेनिस खिलाड़ी के सवाल पर कहा कि इस पद पर वह हमेशा खुद को देखते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख