लाहौर में खेलेंगे डैरेन सैमी सहित कई विदेशी खिलाड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (21:30 IST)
लाहौर। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी ने कहा है कि टीम के कप्तान वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी सहित उनके सभी पांचों विदेशी खिलाड़ी इस ट्वंटी-20 लीग का फाइनल लाहौर में खेलने को तैयार हैं। 
पेशावर टीम के मालिक जावेद आफरीदी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनके पांचों विदेशी खिलाड़ी कप्तान सैमी, डेविड मेलन, समित पटेल, मार्लोन सैमुअल्स और क्रिस जोर्डन को पाकिस्तान के लिए वीजा मिल गया है और अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है तो ये पांचों खिलाड़ी लाहौर में फाइनल खेलने को तैयार हैं। 
 
जावेद ने कहा कि मैं आप सभी को यह खुशखबरी देना चाहता हूं कि हमारे सभी पांचों विदेशी खिलाड़ी को वीजा जारी कर दिया गया है और जब वे लाहौर आएंगे तो पीएसएल के लिए यह एक बहुत बड़ी बात होगी। सरकार ने लीग के लिए कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने का वादा करते हुए कहा है कि फाइनल के लिए स्टेडियम के आसपास 7,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। 
 
इससे पहले लीग की ही एक अन्य फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सभी 4 खिलाड़ियों केविन पीटरसन, ल्यूक राइट, टाइमल मिल्स और रिली रोसो ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर लीग का फाइनल लाहौर में खेलने से मना कर दिया था। 
 
पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संघों के महासंघ ने कहा था कि विदेशी खिलाड़ियों का पाकिस्तान में खेलना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत बड़ा जोखिम है। महासंघ ने कहा था कि यह खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर है कि वे लीग का फाइनल लाहौर में खेलना चाहते हैं या नहीं? 
 
लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है लेकिन पीएसएल आयोजनकर्ता इसका फाइनल पाकिस्तानी धरती पर कराना चाहता है ताकि वे दुनिया को यह संदेश दे सके कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से देश में बहुत कुछ बदल चुका है और पाकिस्तान फिर से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने में सक्षम है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख