पहले टेस्ट में शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके, बांग्लादेश 233 रन पर सिमटा

Webdunia
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (20:00 IST)
रावलपिंडी। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) के 4 विकेट की मदद से पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को यहां पहले टेस्ट के शुरुआती दिन बांग्लादेश (Bangladesh) को महज 233 रन पर समेट दिया। पहले दिन 5 ओवर का खेल बचा था और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए उतरना था लेकिन खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने स्टंप करने का फैसला किया।
 
शाहीन अफरीदी ने 21.5 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें सहयोगी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और स्पिनर हारिस सोहेल का पूरा साथ मिला, जिन्होंने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 
 
इससे पहले रावलपिंडी स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान का टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता देने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम 200 रन के अंदर सिमट सकती थी लेकिन मोहम्मद मिथुन ने सातवें विकेट के लिए ताईजुल इस्लाम (24 रन) के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी निभाई। तब बांग्लादेश की टीम 6 विकेट पर 161 रन बनाकर जूझ रही थी। 
 
मिथुन 63 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जिन्होंने 193 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। सोहेल ने इस्लाम का विकेट झटका और 16 साल के नसीम शाह ने मिथुन की पारी का अंत किया।
 
चाय से पहले सोहेल ने लिटन दास (33) और मिथुन के बीच छठे विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी तोड़ी थी। मिथुन जब 22 रन पर थे तब सोहेल ने उनका कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया था लेकिन इसकी भरपाई दो विकेट हासिल करके की। यासिर शाह ने 22 ओवर में 83 रन लुटाए लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके।
 
बांग्लादेश के लिए कप्तान मोमिनुल हक ने 30, लिटन दास ने 33 और नजमुल हुसैन शांतो ने 44 रन का योगदान दिया। महमूदुल्लाह ने 4 चौके जमाकर 25 रन की पारी खेली।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

अगला लेख