पाक क्रिकेटरों का अनुबंध पर हस्ताक्षर से इनकार

Webdunia
रविवार, 25 जनवरी 2015 (20:03 IST)
कराची। न्यूजीलैंड के दौरे पर गए पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा दिए गए तीन महीने के बढ़े हुए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है। हस्ताक्षर न करने वालं में कप्तान मिसबाह उल हक भी शामिल हैं। 
‘एक्सप्रेस’ समाचार पत्र के मुताबिक राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड में बैठक के बाद इस अनुबंध पर हस्ताक्षर से इनकार कर दिया और मैनेजर नावेद अकरम चीमा को सूचित किया कि वे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान से बात करेंगे और उसके बाद फैसला करेंगे कि क्या करना है।
 
समाचार पत्र ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘कप्तान मिसबाह उल हक और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की अगुआई में खिलाड़ी तीन महीने के बढ़े हुए अनुबंध से खुश नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे वे तीन महीने तक बढ़े हुए वेतन से वंचित रह जाएंगे।’ 
 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बोर्ड ने खिलाड़ियों से सलाह मशविरा किए बिना तीन महीने के अनुबंध दिए हैं। मौजूदा अनुबंध 31 दिसंबर 2014 को खत्म हो गया था लेकिन खिलाड़ियों को लंबे समय का अनुबंध देने की जगह पीसीबी ने घोषणा की थी कि मौजूदा अनुबंध को तीन महीने बढ़ा दिया जाएगा।
 
बोर्ड ने विश्व कप टीम में शामिल सोहेल खान और हैरिस सोहेल को केंद्रीय अनुबंध की सूची में शामिल किया है जबकि अन्य किसी खिलाड़ी को ना तो हटाया गया और ना ही मासिक रिटेनर राशि में कोई इजाफा किया गया। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया