क्रिकेट ने ली ह्यूज की जान, क्या बोला आईसीसी...

Webdunia
गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (14:57 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। एक घरेलू मैच में सिर में बाउंसर लगने से घायल हुए ह्यूज ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।


 
आईसीसी अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा कि हम फिलीप की मौत की खबर से दुखी और सकते में हैं। पूरे क्रिकेट समुदाय की ओर से मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा कि समूचा क्रिकेट समुदाय इस खबर से शोकाकुल है।

उन्होंने कहा कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी था जिसने अपने आक्रामक खेल से लोगों का मनोरंजन किया। क्रिकेट से जुड़े सभी लोग इस खबर से दुखी हैं। संकट के इस पल में हमारी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी ह्यूज की मौत पर दुख जताया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि क्रिकेट एक परिवार की तरह है। यह खेल दोस्ती, सद्भावना, आपसी तालमेल और सामुदायिकता का है। अपने परिवार के एक सदस्य को इस तरह से खोना दुखद है और हम फिलीप के करीबियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक बयान में कहा कि फिल ह्यूज के परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के प्रति हमारी संवेदनाएं। क्रिकेट समुदाय उन्हें कभी भुला नहीं सकेगा। उनके साथ खेलने वाले और उनके खिलाफ खेलने वाले सभी उन्हें पसंद करते थे और उनका सम्मान करते थे।

टीम इंडिया ने जताया शोक : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलीप ह्यूज के दुखद निधन पर शोक जताया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मार्फत जारी बयान में भारतीय टीम ने कहा कि दुनियाभर के क्रिकेट समुदाय के साथ भारतीय टीम भी फिलीप ह्यूज के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है।

इसमें कहा गया कि दुख की इस घड़ी में हम दुआ करते हैं कि ईश्वर उन्हें इस दुखद त्रासदी से निपटने की शक्ति प्रदान करे।

बयान में आगे कहा गया कि साथी क्रिकेटर होने के नाते उनके साथ खेलने की कई यादें हमारी स्मृतियों में हैं। हम क्रिकेट के प्रति उनके योगदान का सम्मान करते हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया