हमेशा 63 रन पर नाबाद रहेंगे फिलिप ह्यूज

Webdunia
सोमवार, 1 दिसंबर 2014 (12:20 IST)
सिडनी। फिलिप ह्यूज हमेशा 63 रन पर नाबाद रहेंगे, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस उदीयमान बल्लेबाज के सम्मान में उनके आखिरी मैच के स्कोर बोर्ड में बदलाव किया है। सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि यह छोटी-सी चीज लगती है, लेकिन यह महत्वपूर्ण सम्मान है। फिलिप हमेशा 63 रन पर नाबाद रहेगा।

ह्यूज इस सप्ताह के शुरू में घरेलू मैच के दौरान सीन एबोट के बाउंसर पर चोटिल हो गए थे और बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी। रविवार को वे 26 साल के हो जाते। स्कोर बोर्ड में पहले उन्हें रिटायर्ड हर्ट दिखाया गया था लेकिन अब उसे नाबाद कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने ट्विटर के जरिए अपने इस ‘छोटे भाई’ की मौत पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। ह्यूज के जन्मदिन को याद करती हुए क्लार्क ने कई पोस्ट डाले हैं। इनमें से एक में कहा गया है कि जिंदगी अब पहले जैसे नहीं रहेगी। हैप्पी बर्थडे ब्रदर। तुम्हें हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरी जिंदगी के ये कुछ सबसे मुश्किल दिन हैं।

ऑस्ट्रेलिया के वनडे के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने ट्वीट किया कि हैप्पी बर्थडे ब्रदर। हमेशा के लिए हमारे साथ। तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने लिखा है कि मुझे तुम्हारी प्यारी मुस्कान की कमी खल रही है, लेकिन मैं कभी तुम्हें नहीं भूलूंगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]