Pink Ball Test : हेड का शतक, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रन पर सिमटी

WD Sports Desk
शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (15:34 IST)
India vs Australia Pink Ball Test : ट्रैविस हेड (140) के शतकीय प्रहार की मदद से आस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 337 रन बना कर भारत के खिलाफ 157 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली। अपने होम ग्राउंड पर ट्रैविस हेड का बल्ला आज भारतीय गेंदबाजों के सिर चढ़ कर बोली। अपने 31वें जन्मदिन से महज 21 दिन दूर हेड के आक्रामक अंदाज के मेजबान ही नहीं बल्कि भारतीय दर्शक भी कायल हो गए।


एक छोर को अंगद के पांव की तरह क्रीज को पकड़े हेड ने लगभग 100 के स्ट्राईक रेट से बेखाैफ बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और अपने करियर का सांतवा शतक पूरा किया। मो सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट होने से पहले उन्होने 17 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए।

<

The end of a sensational innings! #AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024 >
ALSO READ: ट्रेविस हैड बने भारत के लिए सिरदर्द, फैंस ने कहा 'ये बंदा टीम के लिए एक बुरा सपना है'


भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे और इस लिहाज से मेजबान टीम को एक बडी लीड मिल चुकी है। आस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सिराज दोनों ने 4-4 विकेट लिए जबकि नीतिश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 1-1 विकेट मिला।
 
भारतीय बल्लेबाजों के लिए आज के खेल का अंतिम सत्र बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के सामने भारतीय बल्‍लेबाजों को बहुत संभलकर बल्‍लेबाजी करनी होगी। इसके लिए उन्हे कल ऑस्‍ट्रेलिया से प्रेरणा लेनी होगी और यदि उसी तरह से अगर भारतीय बल्‍लेबाज भी ऐसा कर जाते हैं तो भारत इस मैच में वापसी कर सकता है।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी के कल के स्कोर एक विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरु किया। भारत को आज पहली सफलता नैथन मैकस्वीनी (39) के तौर पर कप्तान बुमराह ने दिलायी जब वह उनकी एक बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये। स्टीव स्मिथ के पांव जमाने से पहले बुमराह ने उनको भी नैथन के आउट करने के अंदाज से चलता किया। मार्नस लाबुशेन (64) को नीतिश ने जायसवाल के हाथों कैच करा कर वापस भेजा।
 
वहीं मिचेल मार्श (9) रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। उनके आउट होने की अपील विकेट के पीछे रिषभ पंत ने की जबकि अश्विन खामोश खडे थे। अंपायर की अंगुली उठते ही वह खुशी से झूम उठे और मार्श ने भी अंपायर के फैसले का सम्मान करते हुये अपने ग्लब्स उतार दिए।
 
एक छोर पर खड़े होकर भारतीयों की बखिया उधेड़ रहे हेड को अब अगली पार्टनरशिप एलेक्स कैरी (15) के साथ करनी थी जिसका विकेटकीपर बल्लेबाज ने भरपूर सम्मान किया। कैरी हालांकि सिराज का शिकार बने वहीं कप्तान पैट कमिंस (12) की गिल्लियां बुमराह ने उड़ायीं।

इससे पहले हेड का विकेट सिराज के झोली में जा चुका था। डिनर के समय आस्ट्रेलिया आठ विकेट गंवा चुका था। आखिरी सत्र में भारतीयों को बचे दो विकेट उखाड़ने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।(एजेंसी)

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video)

स्मृति पर सदरलैंड का सैंकड़ा भारी, महिला टीम तीसरा वनडे भी हारी

घुड़सवारी में घोड़े को एथलीट माना जाए या उपकरण? दिल्ली उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई

संन्यास के बाद डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियां गिना कर भारत के लिए कर रहे राह आसान

जानिए क्यूरेटर ने कैेसी बनाई है तीसरे टेस्ट में गाबा की पिच (Video)

अगला लेख