9 ओवर 3 मेडन और सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने

Webdunia
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (11:31 IST)
अहमदाबाद:आमतौर पर यह देखा जाता है कि अगर तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट लेता है तो रन भी ज्यादा देता है। खासकर अगर मैदान भारत का हो और प्रारुप एकदिवसीय हो तो। लेकिन वेस्टइंडीज से हुए दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा ने जो घातक और कंजूस गेंदबाजी की वह देखने लायक रही।

पहले दो ओवरों में तो प्रसिद्ध कृष्णा ने एक भी रन नहीं दिए और 2 विकेट निकाल दिए। उनकी गेंद पर सिर्फ एक चौका पड़ा। अकील हुसैन ने उनके पांचवे ओवर में स्ट्रेट ड्राइव खेली।‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवर में तीन मेडन से 12 रन देकर 4 विकेट झटके।अगर इसे गेंदो में तोलें तो 54 गेंदो में सिर्फ 12 रन देना एक बहुत ही किफायती गेंदबाजी का मुजायरा है।

यह सब मुमकिन हो पाया नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर उछाल के कारण और प्रसिद्ध कृष्णा के लंबे कद के कारण जिन्होंने इस उछाल का पूरा पूरा फायदा उठाया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने सलामी बल्लेबाज किंग और फिर ब्रावो को पंत के हाथों कैच करवाया। वहीं कप्तान को सिल्प्स में खड़े रोहित शर्मा से आउट करवाया। छक्का मारकर अपना खाता खोल चुके कप्तान निकोलस पूरन को जब कृष्णा ने आउट किया तब वहां से इंडीज का खेल में वापस आना मुश्किल हो गया। पूरन का भारत के खिलाफ खासा अच्छा रिकॉर्ड रहा है। लेकिन कप्तानी और लक्ष्य के पीछा करने का दबाव पूरन झेल नहीं पाए।पगबाधा के रूप में अंतिम विकेट भी प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में गया।

बल्लेबाजी के वक्त ही लगा लिया था अंदाजा

कृष्णा ने कहा, ‘‘लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था। लेकिन खुश हूं कि आज ऐसा हुआ और हमने मैच जीता। मैं सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिये गया तो भी गेंद सीम से हरकत कर रही थी, इसलिये मैं जानता था कि इसमें मेरे लिये कुछ है। मैं कसी और सरल गेंदबाजी करना चाहता था कि गेंद अपना काम करे। जहां तक संभव हो निरंतर रहना चाहता था। अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करना चाहता था। ’

ALSO READ: न्यूजीलैंड से मिली 18 रनों से हार तो हरमनप्रीत कौर ने लगाई लड़कियों को लताड़

कप्तान ने भी की सराहना

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और साथ ही सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के बीच 91 रन की साझेदारी को अहम करार दिया।

बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित की यह पहली श्रृंखला जीत है। वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से शिकस्त देने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी। मैं गेंदबाजों से उनका श्रेय नहीं छीन रहा, विशेषकर प्रसिद्ध कृष्णा से। पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। ’’  

रोहित ने साथ ही कहा, ‘‘श्रृंखला जीतना हमेशा अच्छा अहसास होता है, इसमें कोई शक नहीं। आज हमने कुछ चुनौतियों का सामना किया और इनसे निपटते हुए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जो महत्वपूर्ण था। ’’



वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 44 रन से मिली जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा से तारीफ सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढत बना ली है।

प्रसिद्ध ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि वह (रोहित) लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनसे तारीफ सुनकर मैं बहुत खुश हूं।’’

उन्होंने नौ ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाये जिससे रोहित काफी प्रभावित दिखे।रोहित ने बाद में कहा ,‘‘ मैने लंबे समय से भारत के लिये ऐसा स्पैल नहीं देखा। उसने शानदार गेंदबाजी की।’’

प्रसिद्ध ने कहा कि वह लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिये मेहनत कर रहे थे जिसका फल मिल रहा है।उन्होंने कहा ,‘‘ निजी तौर पर मैं काफी मेहनत कर रहा था ।मुझे खुशी है कि वह मेहनत रंग लाई । मैने एक साल पहले भारत के लिये पदार्पण किया था और मेरा लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करना था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी मिलकर एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं । हमें पता है कि हमारे पास उम्दा गेंदबाज हैं और हम एक दूसरे से सीख रहे हैं । इसमें कुछ खास नहीं है।’’


उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की जिन्होंने 64 रन बनाये।उन्होंने कहा ,‘‘ उसकी पारी की टाइमिंग अहम थी क्योंकि हम शुरूआती विकेट गंवा चुके थे। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया । ऐसे में सूर्य की पारी बहुत खास थी।’’
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख