दूसरे वनडे में भारत की शानदार जीत के हीरो रहे यह 3 स्टार खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (22:50 IST)
अहमदाबाद: कुछ बल्लेबाजों के धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी और कुछ गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को बुधवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।  

बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित की यह पहली श्रृंखला जीत है। आज की जीत सिर्फ जीत ना होकर एक बड़ा संकेत है कि टीम इंडिया अब कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है और एक टीम की तरह योजना बनाकर मैदान पर उसको अमल में लाती है।

दिलचस्प बात यह है कि आज जिन खिलाड़ियों की बदौलत भारत को जीत मिली है वह खासे युवा हैं। यह बताता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य कितना उज्जवल है।इन तीन खिलाड़ियों के कारण आज भारत 237 जैसे मामूली स्कोर को भी बचा पाया।

सूर्यकुमार यादव- एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन हो गया था और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे। सूर्यकुमार पहले आक्रामक दिख रहे थे जिन्होंने पहला चौका ड्राइव से लगाया, हालांकि उन्होंने आज स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी की।

उन्होंने केएल राहुल के साथ 91 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबारा। 70वीं गेंद पर सूर्युकमार यादव ने वनडे में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। पर सूर्यकुमार 39वें ओवर में फैबियन एलेन (50 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर जोसफ को आसान कैच दे बैठे।

आउट होने से पहले सूर्यकुमार 6 चौकों की मदद से 83 गेंदो पर 64 रन बना चुके थे। जिससे भारत 200 पार जा पाया।

दीपक हुड्डा- निचले क्रम के साथ दीपक हुड्डा ने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दीपक हुड्डा की 25 गेंद में 29 रन की पारी ने भारत को 225 रन का स्कोर पार करने में मदद की। वह एक आक्रमक शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए लेकिन वह अपना काम कर गए थे।

इसके अलावा गेंदबाजी में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया। ब्रुक्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और हुसैन के साथ अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे, भारत पर दबाव बढ़ रहा था और उसे विकेट की तलाश थी। दीपक हुड्डा ने इस दबाव को कम करते हुए अपने पहले ही ओवर में ब्रुक्स (64 गेंद में दो चौके और दो छक्के) को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट झटका।

प्रसिद्ध कृष्णा- दूसरे वनडे के मैन ऑफ द मैच प्रसिद्ध कृष्णा को पिच से खूब फायदा मिला। वेस्टइंडीज ने सात ओवर में 31 रन बनाकर औसत शुरूआत की थी लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने जैसे ही गेंद थामी मैच की सूरत पलट गई।

लंबे कद के गेंदबाज कृष्णा ने आते ही कमाल कर दिया और लगातार अपने पहले और दूसरे ओवर में दो विकेट झटक लिये। कृष्णा ने अतिरिक्त उछाल का पूरा फायदा उठाया और आठवें ओवर में किंग को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया। वेस्टइंडीज ने पहला विकेट 32 रन पर गंवाया।

ALSO READ: साल 2022 की पहली सीरीज जीता भारत, दूसरे वनडे में इंडीज को 44 रनों से हराया

फिर 10वें ओवर में वेस्टइंडीज के सीनियर खिलाड़ी डेरेन ब्रावो ने कृष्णा की गेंद पर बल्ला छुआया और यह विकेटकीपर के हाथों में समां गयी। लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इस तरह भारत को दूसरा विकेट मिला। कृष्णा ने दो ओवर में दो रन देकर दो विकेट झटक लिये।

कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन क्रीज भी देर तक नहीं टिक सके और कृष्णा का तीसरा शिकार बने और वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 66 रन हो गया। यहां से इंडीज का मैच में वापस आना मुश्किल हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

अगला लेख