मैदान पर नहीं बोला टीम का काम, तो प्रीति जिंटा ने बदला किंग्स XI पंजाब का नाम

आईपीएल 2021
Webdunia
सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (22:23 IST)
नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में यह पंजाब किंग्स टीम कहलायेगी।किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था।
 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है।’’
 
मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही। अगला आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और उसके लिये नीलामी गुरूवार को होनी है।
 
टीम के हालिया कप्तान भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हैं जो हाल ही में टी20 अंतराष्ट्रीय के बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे है।आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने 14 मैचों में सर्वाधिक 670 रन बनाए थे जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल था। बैंगलोर के खिलाफ बनाए गए नाबाद 132 रनों का स्कोर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

टीम ने अभी अभी अपने पुराने खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को खराब फॉर्म के चलते रीलीज किया है। गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2020 में बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि ग्लेन मैक्सवेल 10 करोड़ की चियरलीडर हैं। पंजाब की ओर से खेलने वाले मैक्सवेल ने पूरे टूर्नामेंट में 15 की औसत से कुल 108 रन बना पाए थे और महज 3 विकेट ले पाए थे।

हालांकि इसके बाद भी मैक्सवेल का नाम सर्वाधिक बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ है।
 
इसके अलावा पंजाब की टीम ने जेम्स नीशम, मुजीब उर रहमान सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है। बाकि सभी खिलाड़ियो को पंजाब ने रीटेन किया है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे अधिक 53 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी जिससे वह 9 खिलाड़ियों को खरीद सकती है इनमें से 5 विदेशी खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख