शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध के बाद बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन

Webdunia
बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (21:30 IST)
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर सट्‍टेबाजों से संपर्क की जानकारी नहीं देने के लिए लगे 2 साल के प्रतिबंध के खिलाफ बुधवार को बांग्लादेश में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 32 साल के इस स्टार खिलाड़ी को प्रतिबंधित करने की घोषणा की। आईसीसी की  भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोपों को स्वीकार करने वाले शाकिब पर लगे 2 साल के प्रतिबंध में से 1 साल का निलंबित प्रतिबंध है। 
 
शाकिब ने प्रतिबंध के बाद सार्वजनिक अपील करके समर्थन मांगा था जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर ढेरों आईसीसी विरोधी  पोस्ट डाले। पुलिस का कहना है कि शाकिब के गृहनगर मगुरा में लगभग 700 लोग सड़कों पर उतर आए और आईसीसी से उन पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग करने लगे। बांग्लादेश टीम के भारत दौरे पर रवाना होने पर पूर्व संध्या पर शाकिब पर यह प्रतिबंध लगाया गया। 
 
पुलिस प्रमुख सैफुल इस्लाम ने कहा, प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और राजमार्ग पर मार्च किया। उन्होंने आईसीसी के फैसले के खिलाफ विरोध जताते हुए मानव श्रृंखला भी बनाई। 
 
प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां भी ले रखी थी जिन पर लिखा था कि शाकिब ‘षड्यंत्र’ का शिकार हैं। पुलिस ने बताया कि राजधानी ढाका में भी  छोटे पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख