हमारे लिए पुजारा का विकेट महत्वपूर्ण होगा : रूट

Webdunia
गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (16:46 IST)
चेन्नई। चेतेश्वर पुजारा की लंबी पारियां खेलने की काबिलियत को देखते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने गुरुवार को उनके विकेट और उनकी तरह बल्लेबाजी करने को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया। 
 
राजकोट में जन्में पुजारा ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ठोस बल्लेबाजी से गेंदबाजों को खासा परेशान किया। उन्होंने भले ही 3 अद्धर्शतक बनाए लेकिन 900 से अधिक गेंदे खेली हैं। रूट ने उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया। 
 
रूट ने शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वह (पुजारा) बेहतरीन खिलाड़ी है। मैंने यार्कशर में उसके साथ दो मैच खेले हैं। उससे सीखना, बल्लेबाजी के बारे में बात करना और खेल के प्रति उसका लगाव वास्तव में दिलचस्प है।’ 
 
रूट ने कहा कि पुजारा का विकेट उनकी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘इसलिए उसके खिलाफ खेलना, उसकी लंबी पारियों और बड़े स्कोर से आप कुछ सीख सकते हैं। आपने उसका महत्व देखा है। वह भारतीय टीम के लिए कितना महत्व रखता है और इस लिहाज से वह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण विकेट बन गया है। इसमें कोई संदेह नहीं है।’ 
 
इंग्लैंड के कप्तान ने तो यहां तक कहा कि उनके बल्लेबाजों को भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए और देखना चाहिए कि वे पुजारा की तरह मानसिक रूप से मजबूत हैं या नहीं। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ अवसरों पर अपने धैर्य की परीक्षा देनी होगी और देखना होगा कि हम क्या उसकी तरह मानसिक रूप से मजबूत है। हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसका शानदार रिकार्ड है इसलिए वह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी।’ पुजारा ने हाल में टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए। उन्होंने 81 टेस्ट मैचों में 6111 रन बनाए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख