140 किलो का यह ऑलराउंडर शामिल हुआ वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में, खेलेगा भारत के खिलाफ

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2023 (13:26 IST)
INDvsWI वेस्टइंडीज WIvsIND ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे के रूप में नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है जबकि ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने टीम में वापसी की है।

चयन समिति ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के लिए शुक्रवार को 13 सदस्यीय टीम का चयन किया। इसके अलावा दो रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना गया है।मैकेंजी और अथानाजे ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है।

कॉर्नवाल ने अपना अंतिम टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था। गौरतलब है कि कॉर्नवाल अपने वजन के कारण सुर्खियों में रहते हैं। कार्नवाल का वजन कुल 140 किलो ग्राम का है। इस वजन से आधे सरफराज खान (64 किलो) को टीम इंडिया में फिट नहीं माना गया था।

उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन को भी टीम में लिया गया है। वारिकन जिंबाब्वे का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन वह फरवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली टीम में शामिल नहीं थे। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं।

 बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह चोट से उबर रहे हैं।

चयन समिति के अध्यक्ष डेसमंड हेंस ने कहा,‘‘मैकेंजी और अथानाजे ने वेस्टइंडीज ए टीम के बांग्लादेश के हालिया दौरे में बल्लेबाजी में जिस तरह का रवैया अपनाया उससे हम काफी प्रभावित थे। इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने अच्छे रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखाई और हमारा मानना है कि वह मौका पाने के हकदार हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमें मोती के बिना खेलना होगा जो चोट से उबर रहे हैं। इससे स्पिन विभाग में वारिकन और कॉर्नवाल को मौका मिला है। वह दोनों पूर्व में टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अपनी भूमिका निभाने में सक्षम हैं।’’

हेंस ने कहा,‘‘ हमने कायल मायर्स के नाम पर भी विचार किया लेकिन उनके कुछ कमजोर पक्ष हैं और उन्हें अभी पांच दिवसीय मैच में उतारना हमने उचित नहीं समझा।’’इस श्रृंखला से भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अपने नए चक्र की शुरुआत भी करेंगे।

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़े, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन। रिजर्व : टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

प्यार में आदमी... तूफान में फंसे विराट ने अनुष्का को किया कॉल, Video Viral

टीम इंडिया की बारबडोस से रवानगी में देरी, 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद

T20 फॉर्मेट का नया दौर 6 जुलाई से शुरू, जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया

डेविड मिलर अब भी नहीं पचा पा रहे हैं T20I World Cup Final में मिली हार

तीसरा ओलंपिक पदक जीतकर रिकॉर्ड बना सकती है सिंधू, लेकिन इस बार राह मुश्किल

अगला लेख
More