राहुल चाहर का कमाल, भारत 'ए' जीत की दहलीज पर

Webdunia
सोमवार, 3 जून 2019 (00:47 IST)
हुबली। लेग स्पिनर राहुल चाहर (84 रन और 73 पर तीन विकेट) के शानदार हरफनमौला खेल और मध्यम तेज गेंदबाज शिवम दुबे (25 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत 'ए' टीम श्रीलंका 'ए' के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को जीत की दहलीज पर पहुंच गई है। 
 
भारत 'ए' ने अपनी दूसरी पारी में सुबह 6 विकेट पर 216 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी दूसरी पारी 372 रन पर समाप्त हुई। भारत 'ए' ने श्रीलंकाई टीम के सामने 430 रन का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका 'ए' ने अपने सात विकेट 210 रन पर गंवा दिए हैं। श्रींलका 'ए' को अभी 220 रन की जरुरत है जबकि उसके तीन विकेट बाकी है।
 
राहुल चाहर ने 109 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि जयंत यादव ने 96 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 53 रन बनाए। श्रीलंका 'ए' की तरफ से विश्वा फर्नांडो और लक्षण संदकन ने 3-3 विकेट लिए। 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 'ए' की दूसरी पारी में भानुका राजपक्षे ने 112 गेंदों में 17 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 110 रन की शानदार पारी खेली। भारत 'ए' के लिए राहुल चाहर ने 73 रन पर 3 विकेट और दुबे ने 25 रन पर 2 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख