राहुल द्रविड़ के नौ साल के बेटे ने रनों का लगाया अंबार

Webdunia
शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (12:16 IST)
बंगलुरू। जब राहुल द्रविड़ का नाम जेहन में आता है तो निरंतरता एक ऐसा शब्द है जो उनके जुझारूपन को दर्शाता है। ठोस तकनीकि द्रविड़ की क्रिकेट प्रतिभा को दर्शाता हुआ दूसरा शब्द है।

अपने 16 साल के क्रिकेट करियर के दौरान द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के साथ एक दीवार के रूप में जाने गए। 
 
जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया विश्व क्रिकेट ने आधुनिक युग के क्लासिकल बल्लेबाज को गंवा दिया। टेस्ट क्रिकेट में 13,288 रन व वनडे क्रिकेट में 10,889 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ ने कई दफे भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और उनके जाने के बाद भारतीय टीम अभी भी उनकी जगह को भरने में जूझती नजर आ रही है। 
 
अब द्रविड़ की विरासत का जिम्मा उनके नौ साल के बेटे समित के कंधों पर है। ऐसा लगता है उसके छोटे कंधे इस भार को संभालने के लिए तैयार हैं। समित इस समय बैंगलुरू में चल रहे अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज कप में भाग ले रहे हैं। 
 
समित की बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना न्यू हॉरिजन पब्लिक स्कूल के खिलाफ मैच में देखने को मिला अपने मलैय्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए समित ने 77 रन बनाए और 114 रनों की साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को 16 ओवरों में 210 के स्कोर तक पहुंचाया।
 
बाद में उनकी टीम इस मैच को 114 रनों से जीत गई। जिस तरह से समित ने साझेदारी निभाई उसमें उनके पिता की छाप साफ दिखी। इसके बाद अगले मैच में समित ने और बेहतरीन प्रदर्शन किया और दिल्ली पब्लिक स्कूल के खिलाफ खेलते हुए उसने 93 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 16 ओवरों में 168/3 के स्कोर तक पहुंचाया और बाद में उनकी टीम ने यह मैच 62 रनों से जीता।
 
यह उनके टीम की टूर्नामेंट में दूसरी लगातार जीत रही। समित में इस दौरान वे सभी लक्षण नजर आए जिसने उनके पिता को उनके समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाया। इतनी छोटी उम्र में समित का खेल काबिले तारीफ है। शायद समित ने मजबूत दीवार बनने के लिए पहली ईंट रख दी है।                      
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल