Festival Posters

नाखून चबाने वाला मैच, इंग्लैंड को 35 रन तो भारत को 4 विकेटों की दरकार

WD Sports Desk
रविवार, 3 अगस्त 2025 (21:25 IST)
ENGvsIND हैरी ब्रूक (111) के शानदार शतक और उनकी जो रुट (नाबाद  शतक ) के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन 6 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं। चाय के बाद रूट और बेथल के विकेट से भारत मैच में वापस आया। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन तो भारत को 3 या 4 विकेट की दरकार है अगर क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए फिट रहे तो।मैच बारिश के कारण रुका ।इसके बाद जल्द ही दिन के खेल का अंत भी हो गया।

इससे पहले इंग्लैंड ने कल के एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में बेन डकेट ने तेजी के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को केएल राहुल के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया। बेन डकेट ने 83 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रन बनाये। इसके बाद 28वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने कप्तान ऑली पोप (27) को पगबाधा आउटकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

इंग्लैंड ने लंच तक तीन विकेट पर 164 रन बना लिये थे और हैरी ब्रूक (नाबाद 38) और जो रूट (नाबाद 23) क्रीज पर मौजूद थे। पहले सत्र में भारतीय टीम को दो सफलताएं मिली, वहीं इंग्लैंड ने 114 रन भी बनाए हैं। हैरी ब्रूक का कैच अगर ले लिया जाता तो भारत हावी रहता लेकिन सिराज से गलती हो गई है।भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख