पहचान पत्र पर जारी होगा राजकोट वनडे का टिकट

Webdunia
गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (00:08 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट में आगामी 18 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए 12 अक्टूबर से शुरू होने वाली टिकटों की बिक्री बिना मान्य पहचान पत्र के नहीं की जाएगी।
मैच पर मंडरा रहे पटेल आरक्षण आंदोलन समर्थकों के व्यापक प्रदर्शन की आशंका के बीच मेजबान सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने बुधवार को बताया कि ऑनलाइन टिकट लेने वालों को भी मैदान में प्रवेश के दौरान पहचान पत्र दिखाना होगा। 
 
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट जारी करने की पुरानी परंपरा इस बार भी जारी रहेगी। यह पूछे जाने पर कि पटेल आरक्षण समर्थकों ने मैदान के भीतर तथा बाहर प्रदर्शन की धमकी दी है, शाह ने कहा कि यह देखना पुलिस का विषय है।
 
बताया जा रहा है कि आरक्षण समर्थकों ने खास तरह के नारे वाली टोपी और टीशर्ट पहनकर स्टेडियम में प्रवेश करने और हर चौके पर जय पाटीदार, छक्के पर जय सरदार और भारतीय विकेट गिरने पर भाजपा हाय-हाय का नारा लगाकर देश-विदेश के टीवी दर्शकों का ध्यान अपने आरक्षण की मांग वाले आंदोलन की ओर खींचने की रणनीति बनाई है।
 
हालांकि उनके नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा तथा इससे अन्य दर्शकों को कोई परेशानी नहीं होगी। शाह ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मैच देखने के निमंत्रण को स्वीकार किया है। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया