राजकोट में बल्लेबाजी के दौरान धवन की पसलियों में चोट लगी, क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे

Webdunia
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (20:41 IST)
राजकोट। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान पैट कमिन्स की बाउंसर पसलियों पर लगने से चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। 
 
संयोग से वह कमिन्स की बाउंसर ही थी जिसके कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सिर में चोट लगी थी और उन्हें सीटी स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था। इस कारण वह दूसरे मैच से बाहर हो गए थे। 
 
बीसीसीआई ने कहा, ‘शिखर धवन की दाईं तरफ की पसलियों पर चोट लगी। वह आज क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे। युजवेंद्र चहल उनकी जगह क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं।’ 
 
धवन भारतीय पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर चोटिल हो गए थे। उन्होंने दर्द के बावजूद 96 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 6 विकेट पर 340 रन बनाए। 
 
यह भी संयोग है कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान धवन चोटिल हो गए थे। तब नाथन कूल्टर नाइल की उठती गेंद उनके अंगूठे पर लगी थी। 
 
धवन ने उस मैच में भी सर्वाधिक 117 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी। लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाए थे और 2 महीने तक क्रिकेट से बाहर रहे थे। 
 
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा जहां उनके घुटने पर लगी चोट में 27 टांके लगे थे। इससे धवन एक महीने के लिए बाहर हो गए थे। 
 
धवन ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ मैच में वापसी की। जब जबकि वह अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी कर रहे थे तब बायें हाथ का यह बल्लेबाज फिर से चोटिल हो गया है। 
 
संभावना है कि धवन का ऐहतियात के तौर पर स्कैन किया जाएगा और अगर उनकी पसली में फ्रैक्चर हुआ तो उन्हें फिर से लंबे समय के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख