श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेरात दिल्ली टेस्ट से बाहर

Webdunia
बुधवार, 29 नवंबर 2017 (21:52 IST)
नई दिल्ली। श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात पीठ में चोट के कारण भारत के खिलाफ दो दिसंबर से राजधानी में शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 
 
मेजबान भारत ने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 239 रन से पराजित किया था और वह 1-0 से आगे है। पहला मैच कोलकाता में ड्रॉ समाप्त हुआ था और अब दिल्ली में दो दिसंबर से शुरू होने वाला तीसरा मैच भारत के लिए जीत के लिहाज़ से तो श्रीलंका के लिए सीरीज़ ड्रॉ कराने के लिहाज़ से अहम होगा।
 
हालांकि श्रीलंका के अनुभवी और धाकड़ माने जाने वाले स्पिनर हेरात के बाहर हो जाने से मेहमान टीम को करारा झटका लगा है। हेरात की जगह लेग स्पिनर जैफरी वैंडरसे को टीम में शामिल किया जा सकता है जिन्हें टेस्ट में फिलहाल खेलने का अनुभव नहीं है।
       
पहले कोलकाता मैच में हेरात को तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार पिच पर कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन उन्होंने 67 रन की अहम पारी खेलकर पहली पारी में श्रीलंका को 122 रन की बढ़त दिलाने में भूमिका निभाई थी। वहीं नागपुर में जहां भारतीय स्पिनरों को 13 विकेट मिले थे हेरात मात्र एक विकेट ही ले सके थे।
 
श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने जहां भारतीय बल्लेबाजों को पहले मैच में काफी परेशान किया तो वहीं दूसरे मैच में वे केवल छ: विकेट ही ले सके और अब दिल्ली में टीम को अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज़ के बिना ही उतरना पड़ा है, वहीं वैंडरसे के पास केवल 11 वनडे और सात ट्वंटी 20 अंततराष्ट्रीय मैचों का ही अनुभव है, जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए हैं। मेहमान टीम अब हेरात की अनुपस्थिति में अपने लेफट आर्म स्पिनर लक्षन संदाकन पर निर्भर करेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख