अशोक डिंडा ने बंगाल को दिलाई वापसी

Webdunia
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (19:47 IST)
धर्मशाला। अशोक डिंडा ने विषम परिस्थितियों में 30 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के बाद रेलवे के शीर्ष क्रम को झकझोर कर बंगाल को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां अच्छी वापसी दिलाई। बंगाल की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन 205 रन पर सिमट गई। 
रेलवे की शुरुआत भी हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 37 रन बनाए हैं। वह अभी बंगाल से 168 रन पीछे है। बंगाल के 5 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से सुदीप चटर्जी ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। डिंडा ने 26 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। उनके अलावा अग्निव पान ने 27 और सयान मंडल ने 25 रन का योगदान दिया। 
 
रेलवे की तरफ से अनुरीत सिंह ने 66 रन देकर 4, अमित मिश्रा ने 38 रन देकर तीन और करण ठाकुर ने 39 रन देकर दो विकेट लिए। डिंडा ने इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया और रेलवे को शुरू में ही करारे झटके दिए। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अब तक 17 रन देकर दो विकेट लिए हैं। अमित कुइला और सयान घोष ने एक एक विकेट लिया है। स्टंप उखड़ने के समय सलामी बल्लेबाज शिवकांत शुक्ला 8 और अनुरीत तीन रन पर खेल रहे थे। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख