रणजी ट्रॉफी : मध्यप्रदेश को हराकर दिल्ली सेमीफाइनल में

Webdunia
मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (00:47 IST)
विजयवाड़ा। पूर्व कप्तान गौतम गंभीर पांच रन से शतक से चूक गए लेकिन दिल्ली ने उनकी दो उम्दा साझेदारियों की बदौलत रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां मध्यप्रदेश को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
 
मध्यप्रदेश के 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने गंभीर की 129 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 95 रन की पारी की बदौलत 51.4 ओवर में तीन विकेट पर 217 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
 
गंभीर ने सलामी बल्लेबाज कुणाल चंदेला (57) के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 और ध्रुव शोरे (नाबाद 46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। नितीश राणा छह रन बनाकर नाबाद रहे।
 
दिल्ली की टीम आज बिना नुकसान के आठ रन से आगे खेलने उतरी। टीम ने दिन के चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज विकास टोकस (6) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने ईश्वर पांडे (18 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हरप्रीत सिंह को कैच थमाया।
 
नियमित सलामी बल्लेबाज गंभीर ने इसके बाद कल के नाबाद बल्लेबाज चंदेला के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। अपना दूसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे चंदेला ने लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद वह मिहिर हिरवानी (84 रन पर एक विकेट) की गेंद पर नमन ओझा को कैच दे बैठे। उन्होंने 85 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े।
 
गंभीर को इसके बाद ध्रुव के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया, लेकिन गंभीर अपने 42वें प्रथम श्रेणी शतक से जब सिर्फ पांच रन दूर थे तब हिरवानी के सटीक निशाने का शिकार बनकर रन आउट हो गए।
 
दिल्ली को इस समय जीत के लिए 13 रन की दरकार थी और ध्रुव ने राणा के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। सेमीफाइनल में अब दिल्ली का सामना बंगाल से होगा, जिसने पहली पारी की बढ़त के आधार पर गुजरात को पछाड़कर अंतिम चार में प्रवेश किया।
 
बंगाल सेमीफाइनल में, मौजूदा चैंपियन गुजरात बाहर : बंगाल ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित होने के कारण मौजूदा चैंपियन गुजरात के खिलाफ नीरस ड्रॉ के रूप में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन भी अपनी दूसरी पारी जारी रखी और छह विकेट पर 695 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
 
बंगाल ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाकर गुजरात को 224 रन पर आउट कर दिया था। इसके बाद उसने दूसरी पारी में किसी तरह का जोखिम नहीं लिया और दिल्ली के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले अपने बल्लेबाजों को लगभग ढाई दिन तक बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
 
बंगाल की तरफ से कल अभिमन्यु ईश्वरन (114) और ऋतिक चटर्जी (216) ने शतक जमाए जबकि आज अनुस्तुप मजूमदार की बारी थी जो 132 रन बनाकर नाबाद रहे। बंगाल ने सुबह चार विकेट पर 483 रन से आगे खेलना शुरू किया। चटर्जी अपने स्कोर में आज केवल तीन रन जोड़ पाए लेकिन इससे भी गुजरात के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली।
 
आज केवल 62 ओवर का ही खेल हुआ जिसके बाद दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गए। इस बीच मजूमदार क्रीज पर टिके रहे। सुबह छह रन से अपनी पारी आगे बढ़ाने वाले इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने आमिर गनी (नाबाद 53) के साथ सातवें विकेट के लिए 157 रन की अटूट साझेदारी की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख