मैच के अंतिम दिन राजस्थान ने गोवा को 10 विकेट से हराया

Webdunia
बुधवार, 2 जनवरी 2019 (15:10 IST)
पोरवोरिम। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के अंतिम दिन गोवा को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक के साथ नाकआउट में जगह लगभग पक्की कर ली। 

 
गोवा की टीम दूसरी पारी में पांच विकेट पर 199 रन से आगे खेलने उतरी और अमित वर्मा (118) के शतक के बावजूद टीम 295 रन पर आउट हो गई।
 
राहुल चाहर ने 81 रन देकर 5 जबकि तनवीर उल हक ने 87 रन देकर 4 विकेट चटकाए। राहुल ने आज अमित सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया। अमित के अलावा कप्तान सगुन कामत (96) और एसएस प्रभुदेसाई (37) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। 
 
गोवा के पहली पारी के 244 रन के जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में 8 विकेट पर 513 रन बनाकर घोषित की थी और 269 रन की बढ़त हासिल की थी। 
 
राजस्थान को 27 रन का लक्ष्य मिला जो उसने अमित कुमार गौतम (नाबाद 11) और चेतन बिष्ट (नाबाद 15) की पारियों की बदौलत बिना विकेट खोए 27 रन बनाकर हासिल कर लिया। 
 
राजस्थान की टीम आठ मैचों में छह जीत और दो ड्रॉ से 44 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। गोवा की टीम आठ मैचों में छह अंक के साथ 10वें और अंतिम स्थान पर है और पहले ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख