मैच के अंतिम दिन राजस्थान ने गोवा को 10 विकेट से हराया

Webdunia
बुधवार, 2 जनवरी 2019 (15:10 IST)
पोरवोरिम। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के अंतिम दिन गोवा को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक के साथ नाकआउट में जगह लगभग पक्की कर ली। 

 
गोवा की टीम दूसरी पारी में पांच विकेट पर 199 रन से आगे खेलने उतरी और अमित वर्मा (118) के शतक के बावजूद टीम 295 रन पर आउट हो गई।
 
राहुल चाहर ने 81 रन देकर 5 जबकि तनवीर उल हक ने 87 रन देकर 4 विकेट चटकाए। राहुल ने आज अमित सहित चार बल्लेबाजों को आउट किया। अमित के अलावा कप्तान सगुन कामत (96) और एसएस प्रभुदेसाई (37) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। 
 
गोवा के पहली पारी के 244 रन के जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में 8 विकेट पर 513 रन बनाकर घोषित की थी और 269 रन की बढ़त हासिल की थी। 
 
राजस्थान को 27 रन का लक्ष्य मिला जो उसने अमित कुमार गौतम (नाबाद 11) और चेतन बिष्ट (नाबाद 15) की पारियों की बदौलत बिना विकेट खोए 27 रन बनाकर हासिल कर लिया। 
 
राजस्थान की टीम आठ मैचों में छह जीत और दो ड्रॉ से 44 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। गोवा की टीम आठ मैचों में छह अंक के साथ 10वें और अंतिम स्थान पर है और पहले ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख