सिडनी टेस्ट टीम में अश्विन शामिल, लेकिन खेलने पर संदेह

Webdunia
बुधवार, 2 जनवरी 2019 (14:04 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बढ़त बना चुके भारत की गुरुवार से यहां शुरू होने वाले चौथे और अंतिम मैच के लिए बुधवार को 13 सदस्यीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई जिसमें चोट से जूझ रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है, हालांकि उनके खेलने पर संदेह बरकरार है।
 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से होने वाले इस अंतिम मैच में जीत के साथ भारत पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का प्रयास करेगा जो अभी 2-1 की बढ़त पर है। 
 
सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय बोर्ड ने अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया है लेकिन उनके खेलने पर संदेह बरकरार है और अंतिम फैसला गुरुवार को टेस्ट की सुबह ही लिया जाएगा। अश्विन को एडिलेड में हुए पहले टेस्ट के चौथे दिन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद वह बाकी दो मैचों में नहीं खेल सके थे। 
 
इससे पहले मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अश्विन इस बात से काफी दुखी हैं कि वह अंतिम मैच नहीं खेल सकेंगे। हालांकि इसके एक घंटे बाद ही बीसीसीआई ने अपनी टीम घोषित कर दी जिसमें अश्विन का नाम शामिल था। 
 
बीसीसीआई ने कहा, आर अश्विन की उपलब्धता पर अंतिम फैसला सिडनी टेस्ट के पहले दिन सुबह लिया जाएगा। माना जा रहा है कि ऑफ स्पिनर का खेलना पिच की स्थिति पर भी निर्भर करेगा जो संभवत: टर्निंग विकेट है। वहीं टीम में तेज गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा अनुभव रखने वाले इशांत शर्मा को शामिल नहीं किया गया है, उनकी जगह उमेश यादव को तरजीह दी गई है। 
 
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है जिन्हें अश्विन की अनुपस्थिति में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ खेलने का मौका मिल सकता है। मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी बेटी के जन्म के बाद आखिरी मैच में नहीं खेल रहे हैं। 
 
भारतीय टीम इस प्रकार है - विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख