रणजी ट्रॉफी से वापसी करेंगे रॉबिन उथप्पा

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (16:43 IST)
बेंगलुरू। केरल क्रिकेट संघ के सचिव जयेश जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि वे जल्द ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे रॉबिन उथप्पा के इस साल रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए केरल टीम में चयन की घोषणा कर सकते हैं। जॉर्ज ने केरल से बताया कि 'औपचारिक चर्चा हो रही है। शायद इस हफ्ते हम इस साल रणजी सत्र में रॉबिन उथप्पा के हमारी टीम में खेलने के लिए चयन की घोषणा कर देंगे।' कर्नाटक के रहने वाले 31 साल के उथप्पा 2002 में पदार्पण के बाद से ही अपने राज्य के लिए खेल रहे हैं।
 
जार्ज ने कहा कि वह चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए उथप्पा को बुला रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब उथप्पा कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने के लिए बेंगलुरू आए थे तब उन्होंने इस बारे में बात शुरू की थी।
 
उन्होंने कहा कि 'केसीए के पूर्व अध्यक्ष केसी मैथ्यू ने केकेआर और आरसीबी के बीच मैच के दौरान रॉबिन से संपर्क किया था और मैंने भी उनके साथ समन्वय किया। उसकी इसमें रुचि थी और हम भी उसे अपनी टीम में शामिल करने के इच्छुक हैं। केरल टीम से जुड़ने की उथप्पा की शर्तों के बारे में पूछने पर जॉर्ज ने कहा कि 'फिलहाल मैं इस बारे में नहीं बता सकता। समय आने पर मैं आपको बताऊंगा।'
 
जॉर्ज ने कहा कि वे भारत ए टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उथप्पा के संपर्क में थे, लेकिन उस समय वे दौरे पर और आगामी आईपीएल सत्र पर ध्यान लगा रहा था। जॉर्ज ने कहा कि केसीए को ऐसे सलामी बल्लेबाज की तलाश थी जो मलयालम में बात कर सके और उथप्पा इसमें फिट बैठते हैं। इस बारे में पूछने पर उथप्पा ने कहा कि 'मैं इस मुद्दे पर कोई ऑफ द रिकार्ड या ऑन द रिकॉर्ड बयान नहीं दूंगा लेकिन निश्चित तौर पर समय आने पर इस बारे में बात करूंगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख