सौराष्ट्र 'रणजी ट्रॉफी' के फाइनल में

Webdunia
सोमवार, 15 फ़रवरी 2016 (23:50 IST)
वड़ोदरा। चेतेश्वर पुजारा की शानदार शतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की कातिलाना गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने सोमवार को यहां असम को दस विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। पुजारा ने 126 रन की पारी खेली जिससे सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाकर 119 रन की बढ़त हासिल की। 
 
असम की बल्लेबाजी हालांकि दूसरी पारी में बुरी तरह बिखर गई और उसकी पूरी टीम 139 रन पर ढेर हो गई। उनकी इस स्थिति के लिए उनादकट जिम्मेदार रहे जिन्होंने 45 रन देकर पांच विकेट लिए। इस तेज गेंदबाज ने इस तरह से मैच में 122 रन देकर 11 विकेट हासिल किए। 
 
सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 21 रन का लक्ष्य था और उसने मैच के तीसरे दिन के आखिरी क्षणों में बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाकर तीन साल में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। सागर जोगियानी 23 रन और अवि बारोट एक रन बनाकर नाबाद रहे। सौराष्ट्र पुणे में 24 फरवरी से शुरू होने वाले फाइनल में मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच कटक में चल रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा। 
 
इससे पहले सौराष्ट्र 2012-13 सत्र में फाइनल में पहुंचा था, लेकिन तब मुंबई ने उसे पारी और 125 रन से हरा दिया था। सौराष्ट्र ने सुबह 5 विकेट पर 254 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। पुजारा अपने कल के स्कोर में दस रन जोड़कर आउट हुए। उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया। 
 
चिराग जानी ने 43 और दीपक पूनिया ने 42 रन बनाए। असम के लिए कृष्णा दास और अरूप दास ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके बाद उनादकट और हार्दिक राठौड़ (26 रन देकर तीन विकेट) ने असम का शीर्ष क्रम लड़खड़ाकर उसका स्कोर छ: विकेट पर 67 रन कर दिया। जे सैयद मोहम्मद ने असम की तरफ से सर्वाधिक 39 रन बनाए। (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Rapid and Blitz 2024 : प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर रहे, कार्लसन ने सुपरबेट टूर्नामेंट जीता

RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

Gujarat Titans का करो या मरो मुकाबले में मजबूत KKR से सामना

पाटीदार और दयाल ने RCB को लगातार पांचवीं जीत दिलाई

पाटीदार का अर्धशतक, RCB ने दिल्ली को 188 रन का लक्ष्य दिया