रणजी ट्रॉफी में रिंकू और उपेंद्र ने ठोंके शतक, उत्तर प्रदेश ने खड़ा किया रनों का पहाड़

Webdunia
बुधवार, 9 जनवरी 2019 (21:10 IST)
कानपुर। रिंकू सिंह (149) और उपेन्द्र यादव (138) के शानदार शतकीय प्रहार की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन बुधवार को असम की पहली पारी के 175 रनों के जवाब में पहली पारी में 619 रन बनाकर 444 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली।
 
 
ग्रीनपार्क स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय तक असम ने दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के 102 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज रिषभ दास 37 और राहुल हजारिका 56 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। 
 
इससे पहले रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अपना तीसरा शतक खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही पूरा कर लिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होने 214 गेंद खेलकर 11 चौके और एक छक्का जमाया। रिंकू के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर डटे उपेन्द्र ने अपना शतक पूरा किया। बाद में सौरभ कुमार ने तेज गति से खेलते हुए टीम के स्कोर में 59 रन जोड़े। 
 
पुछल्ले बल्लेबाजों को रंजीत माली ने जल्दी जल्दी निपटाकर चायकाल से पहले मेजबानों की पहली पारी का समापन किया। असम की ओर से रंजीत माली ने 127 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए जबकि जीतूमनी कलीता और गोकुल शर्मा ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाला।
 
दूसरी पारी में मजबूत इरादे के साथ मैदान में उतरे ऋषभ और राहुल ने मेजबानों गेंदबाजों को अंतिम सत्र के खेल में विकेट के लिए तरसा दिया। चटक धूप में बल्लेबाजी के लिए मुफीद बनी पिच पर दोनो खिलाड़ियों ने ढीली गेंद पर जमकर प्रहार किए। राहुल ने अपना अर्धशतक 77 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान उन्होने दस बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

ENG vs PAK मैच में होगी हारिस राउफ की वापसी. टीम मैनेजमेंट से थे खफा

T20I World Cup के लिए जैक फ्रेसर मैकगुर्क और मैथ्यू शॉर्ट शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व में

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

मैं इंटरटेनमेंट या कॉर्पोरेट एम्प्लॉय नहीं हूं, गंभीर ने अपने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

KKR vs SRH मैच के बारिश हुई तो किस टीम को मिलेगा IPL Final का टिकट? जानें डिटेल में

अगला लेख