आंकड़ों का दुर्लभ संयोग: अश्विन और बेयरस्टो एक ही साथ पूरे करेंगे अपने 100 मैच

यह केवल दूसरा मौका होगा जब प्रतिद्वंद्वी टीमों के दो खिलाड़ी एक ही मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे

WD Sports Desk
मंगलवार, 5 मार्च 2024 (17:57 IST)
Ravichandran Ashwin - Jonny Bairstow 100th Test : भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो गुरुवार को यहां पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच के लिए जब मैदान पर उतरेंगे तो यह चौथा मौका होगा जब दो खिलाड़ी एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते दिखेंगे।


<

ALERT 
In the next match, both @ashwinravi99 and @jbairstow21 will play their 100th test match..This will be only the 3rd time in 147 years of Test history that players from two different teams will play their 100th Test in the same match.
Congratulations @BCCI#INDvsENG pic.twitter.com/aWmS9Ccoy4

— rÀÁjÉ$H (@RAJESH004005) February 29, 2024 >
 ऐसा पहला मौका साल 2000 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच में आया था जब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन (Michael Atherton) और एलेक स्टीवर्ट (Alec Stewart) ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल किया था।  

ALSO READ: 1.8 करोड़? जानें क्यों पहुंची भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट की कीमतें सातवें आसमान पर
 दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, शॉन पोलाक और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 2006 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच में अपना-अपना 100 वां टेस्ट खेला था। इस इकलौता मौका है जब तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में अपना 100वां टेस्ट खेला था।
 
इसके बाद 2013 में पर्थ में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया एशेज श्रृंखला में एलिस्टर कुक (Alaister Cook) और माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने टेस्ट मैचों का सैंकड़ा एक साथ पूरा किया था।
 
अश्विन और बेयरस्टो गुरुवार से यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह केवल दूसरा मौका होगा जब प्रतिद्वंद्वी टीमों के दो खिलाड़ी एक ही मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे।


<

100th Test Played Together:-

 Pollock, Fleming & Kallis (2006)
 Cook and Clarke (2013)
 Ashwin & Bairstow (2024 Dharamsala) pic.twitter.com/DK55n3oIEV

— CricketGully (@thecricketgully) March 3, 2024 >
भारत-इंग्लैंड मैच शुरू होने के ठीक एक दिन बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) और उनके पूर्ववर्ती केन विलियमसन (Kane Williamson) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान एक साथ अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे।
 
अश्विन ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। वह हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 500 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद दूसरे भारतीय बने।
 
चौतीस साल के बेयरस्टो 100वीं टेस्ट कैप हासिल करने वाले इंग्लैंड के 17वें खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने 2012 में डेब्यू किया था।
 
भारत मौजूदा श्रृंखला में भारत पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख