ICC T20I Rankings में नंबर वन गेंदबाज बने राशिद खान, हार्दिक पंड्या टॉप-10 में एकमात्र भारतीय

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2023 (16:41 IST)
पाकिस्तान को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में हराकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान टी-20 क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। राशिद नवीनतम ICC T20I खिलाड़ियों की रैंकिंग में श्रीलंका के वनिन्दु हसरंगा को पछाड़कर नए नंबर 1 रैंक के गेंदबाज चुके हैं। 27 मार्च को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शारजहां के मैदान में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 66 रनों से हराया लेकिन अफगानिस्तान पहले ही पाकिस्तान को सीरीज के पहले दो मैचों में हराकर यह सीरीज अपने नाम कर चुकी थी।

राशिद खान की अगुआई में यह टीम के लिए एक ऐतिहासिक जीत थी क्योंकि इससे पहले अफगानिस्तान ने टी-20 प्रारूप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कभी नहीं हराया। राशिद खान के लिए यह दूसरी बार है कि वे T-20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बॉलर बने हैं। इससे पहले उन्होंने यह रैंक 2018 में प्राप्त की थी। राशिद ने इस सीरीज के तीनों मैचों में एक-एक विकेट लेकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए हैं।

उनके पास 710 रैंकिंग अंक हैं जबकि वानिन्दु हसरंगा के पास 695 हैं जो T20 में गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। इस सीरीज में एक अन्य प्रभावी खिलाड़ी अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी रहे, जिन्होंने इस सीरीज में कुल 5 विकेट लिए और सिर्फ 4.75 की इकॉनॉमी रेट से 12 स्थान की बढ़त के साथ T20 में गेंदबाजी रैंकिंग टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

अफगानिस्तान की तरफ से अब ICC T20I बॉलिंग रैंकिंग के टॉप 10 में 3 खिलाड़ी हैं, क्योंकि ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान भी पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में 4 विकेट लेने के बाद 10वें से 8वें स्थान पर पहुंच गए। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या टी-20 टेबल में टॉप 10 में स्थान पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। हार्दिक टी-20 टेबल में ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर 2 पर हैं। नंबर एक पर हैं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन जो हार्दिक से 15 रेटिंग अंक आगे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख