रवि शास्त्री बने रहेंगे टीम इंडिया के कोच, 2021 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (18:27 IST)
मुंबई। भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के नए कोच होंगे। शास्त्री फिलहाल कार्यकाल खत्म होने के बाद एक्सटेंशन पर थे।
 
शास्त्री का नया कार्यकाल 2021 तक होगा। टीम इंडिया के कोच के लिए शास्त्री के ‍अलावा 5 और दावेदार थे। इसके साथ बीसीसीआई के विभिन्न पदों के लिए करीब 2,000 आवेदन आए थे। कपिल देव ने बताया कि कोच के दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर थी। इस दौड़ में माइक हेसन दूसरे और टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे।

बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में सीएसी के अध्यक्ष कपिल देव और अन्य सदस्यों, पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ तथा शांथा रंगासामी ने शॉर्ट लिस्ट किए गए सभी 6 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद शास्त्री के नाम पर मुहर लगाई। इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवारों में रवि शास्त्री के अलावा रॉबिन सिंह, लालचंद राजपूत, माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमंस शामिल थे।
रवि शास्त्री 2017 में भारतीय टीम से मुख्य कोच बने थे। उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने 21 से 13 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की, जबकि टी-20 में भारत ने 36 में से 25 मैचों में जीत दर्ज की। वनडे मैचों में टीम इंडिया ने 60 में से 43 मुकाबले जीते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख