रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच, जहीर बने गेंदबाजी कोच

Webdunia
मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (22:19 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के नए कोच को लेकर कई घंटों तक चले संस्पेंस के माहौल के बाद आखिरकार कप्तान विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री को नया कोच बनाने की घोषणा कर दी। 
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने मंगलवार रात को घोषणा की कि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच होंगे और उनका कार्यकाल 2019 तक के एकदिवसीय विश्व कप तक के लिए रहेगा।

खन्ना ने इसके साथ ही बताया कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। किसी समय टीम इंडिया की ‘दीवार’ रहे द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है, हालांकि वह कुछ खास विदेशी दौरों पर ही वह इस भूमिका का निर्वहन करेंगे। 
 
बीसीसीआई ने आखिर आधिकारिक तौर पर शास्त्री को कोच बनाने की पुष्टि कर दी। खन्ना ने यह पुष्टि करते हुए बताया कि शास्त्री प्रमुख कोच रहेंगे, जहीर गेंदबाजी कोच रहेंगे और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी सलाहकार रहेंगे। खन्ना की इस घोषणा के बाद टीम इंडिया के कोच को लेकर चल रही तमाम अटकलों का पटाक्षेप हो गया। 

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पूर्व कप्तान गांगुली को शास्त्री की नियुक्ति को लेकर आपत्तियां थीं, लेकिन सचिन तेंदुलकर के कहने पर वह मान गए। तेंदुलकर टीम की भावना का सम्मान चाह रहे थे।
 
यह पता चला है कि शास्त्री को अपनी पसंद का गेंदबाजी कोच नहीं मिला जो भरत अरूण को इस भूमिका के लिए चाहते थे, लेकिन ऐन मौके पर गांगुली पूर्व तेज गेंदबाज जहीर का नाम इस भूमिका के लिए आगे कर दिया।
     
इससे पहले दोपहर में खबर आई थी कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच बना दिया गया है लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने शाम को इसका खंडन कर दिया। 
       
टीम इंडिया के नए कोच को लेकर मंगलवार को मीडिया में खबरों का बाज़ार गरम रहा। पहले शास्त्री के कोच बनने की खबर आई लेकिन कुछ देर बाद ही बीसीसीआई के सचिव चौधरी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर, सौरव  गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्‍यीय समिति को अभी कोच का फैसला करना है। उन्होंने मीडिया में शास्त्री के कोच बनने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। चौधरी के इस बयान के कुछ घंटे बाद रात में खन्ना ने घोषणा कर दी कि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच होंगे। 
        
दरअसल बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने सोमवार रात को कहा था कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को मंगलवार शाम तक कोच का फैसला कर लेना है। इसी बीच मीडिया में खबर आई कि शास्त्री को कोच बना दिया गया है। इसके बाद तो यह खबर मीडिया में जंगल की आग की तरह फैल गई और सभी जगह यह बात आ गई  कि शास्त्री कोच बन गए हैं और उनका कार्यकाल 2019 के एकदिवसीय विश्वकप तक के लिए  होगा।

सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने कल मुंबई में मैराथन अंदाज में पांच उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेने के बाद कहा था कि कप्तान विराट के अमेरिका से लौटने के बाद उनसे विचार-विमर्श कर कोच की घोषणा की जाएगी।
        
सीएसी की इस घोषणा के बाद प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने सीएसी को निर्देश दिया कि वह विराट से बातचीत करें और मंगलवार शाम तक कोच की घोषणा कर दें। चौधरी ने शाम को हालांकि कहा कि अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है और सीएसी ही कोच का निर्णय लेगी। सीएसी ने पांच उम्मीदवारों शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत के साक्षात्कार किए थे। लेंडल सिमंस इस प्रक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे।
       
सीएसी के सदस्य गांगुली ने साक्षात्कार के बाद शाम को कहा था कि कोच के फैसले को फिलहाल टाला जा रहा है और कोच का निर्णय कप्तान विराट कोहली से चर्चा के बाद होगा जो इस समय अमेरिका में हैं। इसके 24 घंटे बाद ही शास्त्री को कोच बनाने का ऐलान कर दिया गया। 
        
शास्त्री को विराट की पसंद माना जाता है जो इससे पहले टीम इंडिया के निदेशक रह चुके हैं। वे इस समय ब्रिटेन में हैं और उन्होंने कल वहीं से स्काइप के जरिए तीन सदस्यीय समिति को अपना साक्षात्कार दिया था।
       
शास्त्री के कप्तान विराट के साथ संबंध काफी मधुर माने जाते हैं और अनिल कुंबले के कोच पद छोड़ने के बाद इस बात की जोरदार चर्चा थी कि शास्त्री को ही अगला कोच बनाया जाएगा। यह माना जाता है कि सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी शास्त्री को कोच बनाने के पक्ष में थे।
       
सलाहकार समिति ने जब सोमवार शाम को कोच के लिए अपना फैसला टाला तो उसके बाद अटकलें तेज़ हो गईं थीं कि वीरेंद्र सहवाग की दावेदारी मजबूत हो गई है। समिति ने दो घंटे तक सहवाग का साक्षात्कार लिया था, लेकिन शास्त्री इस पद की बाजी मारने में कामयाब रहे। शास्त्री के टीम निदेशक रहते भारतीय टीम 2015 के एकदिवसीय विश्वकप और 2016 के ट्वंटी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
         
भारत ने वेस्टइंडीज दौरा बिना कोच के किया था और आगामी श्रीलंका दौरा अब शास्त्री के कोच रहते होगा। भारत का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरे में तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 खेला जाना है।  
        
55 वर्षीय शास्त्री ने पहले कोच पद के लिए आवेदन नहीं दिया था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जब कोच पद के लिए आवेदन सीमा नौ जुलाई तक बढ़ा दी तो शास्त्री इस होड़ में कूद पड़े और अब कोच बन गए। शास्त्री भारत के 2014 में इंग्लैंड दौरे से लेकर भारत की मेजबानी में 2016 में हुए ट्वंटी 20 विश्वकप तक टीम निदेशक रहे थे। (एजेंसियां) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

अगला लेख