डिंडीगुल मैच में अश्विन को खेलने की अनुमति नहीं

Webdunia
शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (19:21 IST)
चेन्नई। भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय टीम के साथ प्रतिबद्धता के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उनकी कप्तानी वाली टीम डिंडीगुल ड्रैगंस के मैच में खेलने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। 
डिंडीगुल को सेमीफाइनल से पहले यह बड़ा झटका लगा है और अब अश्विन अपनी टीम के खिलाफ टूटी पैट्रियट्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने नहीं उतरेंगे। अश्विन 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और इसी के चलते उन्हें राज्य की घरेलू लीग के मैच में खेलने के लिए बोर्ड ने अनुमति नहीं दी है।
 
हालांकि टीम इंडिया का राष्ट्रीय शिविर 17 सितंबर से शुरू होना है जबकि डिंडीगुल का मैच शुक्रवार को खेला जाना था। डिंडीगुल के एक अधिकारी ने कहा कि टीम के प्रबंधन को अश्विन के इस मैच के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद थी, क्योंकि राष्ट्रीय शिविर तो शनिवार से शुरू होना है लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी।
 
29 वर्षीय अश्विन ने टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं। इनमें से एक मैच ऑफ स्पिनर ने फ्लोरिडा से ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से स्वदेश लौटने के दिन ही खेला था। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख