चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर, अश्विन घायल, जडेजा को मिल सकता है मौका

अतुल शर्मा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 30 अगस्त से साउथेम्प्टन के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच को जीतना भारतीय टीम के बहुत जरूरी होगा वरना वह सीरीज से बाहर भी हो सकता है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने के पहले भारतीय टीम के लिए एक बहुत बुरी खबर यह है कि उसके ऑलराउंडर रविचन्द्रन अश्विन घायल हो गए हैं और उनका चौथे टेस्ट में खेल पाना संदिग्ध है। वे चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इसकी पुष्टि तो मैच वाले दिन ही होगी। अगर अश्विन इस टेस्ट में नहीं खेले तो उनकी जगह रवीन्द्र जडेजा को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
 

रविचन्द्रन अश्विन : अश्विन ने इंग्लैंड दौरे में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 7 विकेट लेने के साथ केवल 23 रन भी बनाए थे। इसी तरह दूसरे टेस्ट में उन्होंने गेंदबाजी में तो कई करिश्मा नहीं दिखाया लेकिन बल्लेबाजी में जरूर जौहर दिखाते हुए 62 रन बनाए थे। तीसरे टेस्ट मैच में उनके खाते में केवल 1 विकेट आया और 15 रन बनाए थे। पहला और दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम हार गई थी लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में उसने 203 रनों की बड़ी जीत दर्ज करके शानदार वापसी की। साथ ही सीरीज को 1-2 कर दिया। 

रवीन्द्र जडेजा : विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे में अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को एक टेस्ट में भी मौका नहीं दिया है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक ही ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरी थी जिसके कारण जडेजा नहीं खेल सके। लेकिन दूसरे टेस्ट में कप्तान कोहली ने 2 स्पिनरों के रूप में अश्विन के साथ कुलदीप यादव को मैदान पर उतारा। फिलहाल कुलदीप यादव अभी टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में अगर अश्विन चौथे टेस्ट मैच ने नहीं खेलते हैं तो रवीन्द्र जडेजा का खेलना तय माना जा रहा है। 

साउथेम्प्टन की पिच पर अगर जडेजा ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का कमाल दिखाया तो भारतीय टीम के लिए इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं होगी। जडेजा ने पहले भी नाजुक मौकों पर टीम इंडिया की नैया को पार लगाया है और उनमें गेंदबाजी करने के साथ ही साथ बल्लेबाजी करने का भी दमखम है। भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच 'करो या मरो' की स्थिति का है, लिहाजा टीम का 'थिंक टैंक' इस पर जरूर मंथन करेगा कि वो कौनसी प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारे, जो सीरीज को 2-2 की बराबरी दिलवा सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख