रविचंद्रन अश्विन 'आईसीसी रैंकिंग' में शीर्ष पर

Webdunia
मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (17:24 IST)
दुबई। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट गेंदबाजों की आईसीसी की रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। भारत ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रन से जीत दर्ज की थी।
अश्विन 2015 में साल के अंत में शीर्ष रैंकिंग पर थे। उन्होंने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 83 रन देकर सात विकेट चटकाए थे जिससे वे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे, साथ ही 113 रन की पारी खेलकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी उन्हें फायदा हुआ और वे ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष स्थान मजबूत करने में सफल रहे।
 
अश्विन ने पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह की जगह ली, जिन्होंने पिछले हफ्ते ही इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में शुरुआती टेस्ट में 10 विकेट चटकाकर गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। यासिर ओल्ट ट्रैफर्ड में हुए दूसरे टेस्ट में केवल एकमात्र विकेट हासिल कर पाए थे, जिससे वे जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और डेल स्टेन के पीछे पांचवें स्थान पर खिसक गए।
 
अश्विन ने एंटीगा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन से पांच अंक जुटाए, जबकि एंडरसन ने सात अंक हासिल किए। इसका मतलब है कि टेस्ट से पहले दोनों गेंदबाजों के बीच अंतर अब तीन अंक से कम होकर महज एक अंक का रह गया है।
 
इसके अलावा यासिर ने 46 अंक गंवाए और अब वे शीर्ष पर काबिज अश्विन से 44 अंक से पिछड़ रहे हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट और एलिस्टर कुक को मजबूत पारियों की बदौलत क्रमश: दो और चार पायदान का फायदा हुआ। रूट 254 और नाबाद 71 रन की पारी से दूसरे जबकि कुक 105 और नाबाद 76 रन की पारी से शीर्ष 10 में वापसी कर नौवें स्थान पर पहुंच गए।
 
कप्तान विराट कोहली की एंटीगा में 200 रन की पारी ने भारत को एशिया के बाहर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में मदद की, जिससे वे दो पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 84 रन बनाकर चार पायदान का फायदा हासिल करने में सफल रहे।
 
अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में अपने तीसरे टेस्ट शतक (113) से बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गए। ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले अश्विन तीसरे भारतीय हैं, उनसे पहले वीनू माकंड और कपिल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 
 
अश्विन ने दूसरे स्थान पर काबिज बांग्लादेश के शकिबुल हसन से अंतर बढ़ा लिया है। अश्विन के 406 से बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 427 अंक हो गए हैं, इससे उन्होंने शकिबुल पर 43 अंक का अंतर कर लिया है। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख