रविंद्र जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (15:22 IST)
दुबई। भारत के रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को हटाकर आईसीसी में ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं जबकि उन्होंने गेंदबाजों की सूची में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है। जडेजा के अभी ऑलराउंडरों की सूची में 438 अंक हैं जबकि शाकिब के 431 अंक हैं।
 
श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा (888 अंक) बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान आगे बढ़े हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (813 अंक) पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। स्टीव स्मिथ और जो रूट अब भी बल्लेबाजों की सूची में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
 
अंजिक्य रहाणे (776 अंक) को शतक लगाने का फायदा मिला है और वह पांच पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 737 अंक के साथ 11वें स्थान पर हैं। संयोग से जडेजा जिस मैच में अच्छे प्रदर्शन के जरिये आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचे उसमें आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिये उन पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।
 
कोलंबो में हाल में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 53 रन से जीत दर्ज की थी। जडेजा ने नाबाद 70 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिये। उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए थे।
 
जडेजा बल्लेबाजों की सूची में नौ पायदान ऊपर 51वें स्थान पर हैं जबकि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चार पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गये हैं जो कि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन (842 अंक) एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं जबकि जडेजा से एक पायदान नीचे जिम्मी एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 20वें और उमेश यादव 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजों की सूची में 21वें, गेंदबाजों की सूची में 18वें और आलराउंडरों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 250 रन और 25 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल के साथ श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख