Biodata Maker

175 नाबाद रन बनाने और 9 विकेट लेने वाले सर जड़ेजा ने कहा, 'मोहाली है मेरे लिए लकी'

Webdunia
रविवार, 6 मार्च 2022 (17:25 IST)
मोहाली: अपने जबरदस्त आलराउंड प्रदर्शन (नाबाद 175 और कुल 9 विकेट ) की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच बने रवींद्र जडेजा ने मोहाली के मैदान को अपने लिए भाग्यशाली करार दिया है।जडेजा ने पहली पारी में 41 रन पर पांच विकेट और दूसरी पारी में 46 रन पर चार विकेट झटके। जडेजा ने भारत की पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाये थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी जडेजा की तारीफ करते हुए कहा,'' मुझे लगता है कि जडेजा ने पिछले चार-पांच सालों में काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की है। मुझे ऐसा लगता है कि जिस तरह के फॉर्म में वह हैं, उन्हें बल्लेबाज़ी क्रम में और ऊपर भेजा जाना चाहिए। जयंत ने इस मैच में ज़्यादा ओवर नहीं फेंके। रोहित ने उन्हें ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं दिया। कभी-कभी टीम में तीसरा स्पिनर होना आसान नहीं होता है।जड्डू कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे थे।''

अश्विन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के लिए कहा,''कभी-कभी मैं बल्लेबाज़ी करते हुए काफ़ी ज़्यादा सोचने लगता हूं। पिछले 4-6 सप्ताह में मेैंने अपनी बल्लेबाज़ी पर काम किया और यह भी कोशिश कर रहा हूं कि मैं एक समय पर सिर्फ़ एक ही गेंद के बारे में सोचू। सतह वास्तव में अच्छी थी, जब विपक्षी टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरे तो तो बल्लेबाजों को आउट करना आसान नहीं था। आपको लगातार टाइट गेंदबाज़ी करनी थी। मुझे लगता है कि शमी और जसप्रीत ने अंत में दबाव बनाया और अहम मौको पर विकेट लिए। ''(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख