Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी टीम के ऐसे बुरे हाल क्यों, इन 3 कारणों से हुई पाक क्रिकेट टीम की मिट्टी पलीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तानी टीम के ऐसे बुरे हाल क्यों, इन 3 कारणों से हुई पाक क्रिकेट टीम की मिट्टी पलीद

कृति शर्मा

, गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (15:53 IST)
Reasons of Pakistan Cricket Downfall : बांग्लादेश ने हालही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसी के घर में जाकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हरा दिया है और इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम की काफी बेइज्जत्ती हुई, उन्हें खूब ट्रोल किया गया। पिछले 2-3 साल के रिकॉर्ड को आप उठाकर देखें तो वाकई उनका रिकॉर्ड शर्मनाक रहा है। उनकी हालत काफी बुरी रही है। एक समय था कि वसीम, वकार सकलैन और शोएब जैसे पकिस्तान के कई खूंखार गेंदबाजों से दुनिया भर के कई दिग्गज बल्लेबाज डरा करते थे लेकिन 1992 वनडे विश्व कप और 2009 में टी 20 विश्व कप विजेता पाकिस्तान के क्रिकेट में साल 2022 के बाद से काफी गिरावट आई है।

मार्च 2022 के बाद से पाकिस्तान टीम ने 12 सीरीज घरेलु मैदान में खेली है और हैरान करने वाली बात यह है कि इस सीरीज में से पाकिस्तान टीम ने एक टेस्ट सीरीज भी नहीं जीती, तीन जीत सिर्फ वनडे में आई। अपने घर में भी पाकिस्तान टीम भीगी बिल्ली बनी रही है और इसकी अलावा ऐसी कई वजह हैं जो पाकिस्तान की टीम के 'Downfall' का कारण बनी है। आइए इन सभी कारणों को जानें।  
 

 
 
अंदरूनी गुटबाजी 
अंग्रेजी में एक कहावत है There's No 'I' in Team लेकिन पाकिस्तान टीम को देखकर तो यही लगता है कि हर कोई इस टीम में 'तू तू मैं मैं' करता है। जिस टीम में एकता नहीं होती वो टीम भला कैसे ही आगे बढ़ पाएगी। अंदर के मसले इनसे छुपाए भी नहीं जा रहे, न ख़त्म किए जा रहे हैं, अब तो हालात यह है कि चीज़ें साफ़ तौर पर दिखाई देती हैं और जब घर वाले लड़ाई करते हैं तो, कई लोगों को देखने में भी बड़ा मजा आता है, ऐसा ही हाल पाकिस्तान टीम के साथ भी है।  टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के दौरान ही बाहर होने के बाद बाबर आजम ने यह कबूला था कि उनकी टीम में यूनिटी नहीं है। हालही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कप्तान शान मसूद और हेड कोच जेसन गिलेस्पी के बीच के बाहर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। सीरीज के बीच में ही शान मसूद और शाहीन अफरीदी के बीच हाथापाई की खबर भी सामने आई थी।

कौन बेहतर कप्तान? इस चीज़ ने भी खिलाड़ियों को गुटों में बांटा है। वनडे विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम कप्तानी से हटे थे, इसके बाद शाहीन को टी20 और मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था, यह फेंसला जका अशरफ का था जो उस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन थे लेकिन उसके बाद मोहसिन नकवी ने वापस बाबर को कप्तान नियुक्त कर दिया था। जब तक पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने बीच का मसला नहीं सुलझाते तब तक यह टीम बिखरी ही रहेगी।  

webdunia

 
पीसीबी में लगातार बदलाव
पाकिस्तान की सरकार में जैसे-जैसे बदलाव आते गए, क्रिकेट बोर्ड में भी प्रशासन बदला गया जिससे बोर्ड में स्थिरता कम होती गई। जो भी कोई नया आता वो पुराने फैसलों को बदलता रहता, जैसे हमने आपको बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की कप्तानी का उदाहरण बताया और इन सभी बदलावों के कारण प्रभाव खिलाड़ियों पर पड़ता है जो लगातार खुद को ढालने की कोशिश करते रहते हैं।

2022 में रमीज़ राजा को पीसीबी के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया था. उसके बाद से अभी तक तीन चेयरमैन आ चुके हैं नजम सेठी, जका अशरफ और अब मोहसिन नकवी पीसीबी के अध्यक्ष हैं और सिर्फ प्रशासन ही नहीं, कोच और सिलेक्शन कमिटी भी लगातार बदलती रही है। टीम को बेहतर बनाना का एक नजरिया काफी वक्त तक टिक नहीं पाया और न ही खिलाड़ियों को उसपर काम करने का ज्यादा मौका मिल पाया। बेशक बदलाव अच्छे होते हैं लेकिन ज्यादा बदलाव किसी भी चीज़ में हानिकारक ही साबित होगा। एक बात पर अमल कर उसी के लिए हर वक़्त लगे रहना ही आगे बढ़ने का मंत्र होता है। 

webdunia
Mohsin Naqvi

 
2019 के बाद पाकिस्‍तान टीम के कोच
मिस्‍बाह-उल-हक (2019-21)
सकलैन मुश्‍ताक (2021-23)
अब्‍दुल रहमान (अंतरिम कोच, 2023)
ग्रांट ब्रैडबर्न (2023, मिकी आर्थर टीम डायरेक्‍टर)
मोहम्‍मद हफीज (2023-24)
अज़हर महमूद (Interim) (2023)
जेसन गिलेस्‍पी (टेस्‍ट) और गैरी कर्स्‍टन (2024-अब तक)

 
webdunia
 


बाबर आजम : टीम की प्रगति की वजह भी और टीम के लिए एक सजा भी
खबर सामने आई थी कि बाबर टीम में अपने साथियों की जगह बनाने में लगे रहते हैं जिसकी वजह से टैलेंटेड खिलाड़ी पीछे छूट जाते हैं, उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका ही नहीं मिल पाता। खिलाड़ी के तौर पर भी बाबर आजम लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और कप्तानी में भी उन्होंने कोई ज्यादा झंडे नहीं गाड़े।  
 
बाबर आजम की आखिरी टेस्ट 10 पारियां 
11 vs BAN 
31 vs BAN 
22 vs BAN 
0 vs BAN 
23 vs AUS 
26 vs AUS 
41 vs AUS 
1 vs AUS 
14  vs AUS 
21 vs AUS 
 
webdunia

 
कुल मिलाकर, बाबर आजम अपनी पिछली दस टेस्ट पारियों में 19 की बेहद ख़राब औसत से केवल 190 रन ही बना पाए हैं। बाबर आजम को 2019 में टी20  का कप्तान बनाया गया था, इसके बाद वे टेस्ट और वनडे के भी कप्तान बने। फैन्स ने भी बाबर आजम का उनके बुरे वक्त में खूब साथ दिया। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने टी 20 विश्व कप 2021, एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2023, वनडे विश्व कप 2023, टी 20 विश्व कप 2024 खेले लेकिन अपनी टीम को बाबर किसी इवेंट में न जीता सके।

टी20  वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान भारत से हारी और अमेरिका से भी बुरी तरह हारी जिन्होंने डेब्यू किया था। पिछले कुछ सालों में वक्त ने पाकिस्तान क्रिकेट को बार बार आईना दिखाया है लेकिन फिर भी वे अपनी सूरत ठीक नहीं कर पाते हैं। बांग्लादेश से मिली हार अब उनके लिए रियलिटी चेक की तरह काम करना चाहिए, और आरोप प्रत्यारोप का यह खेल छोड़ उन्हें खुद के अंदर झांक अपनी खामियों को पहचान उनपर काम करना शुरू करदेना चाहिए।  
 
जनवरी 2022 से अब तक पाक टीम का टेस्‍ट में प्रदर्शन
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: रावलपिंडी : ड्रॉ (2022)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: कराची : ड्रॉ (2022)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: लाहौर : हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs श्रीलंका: गॉल : जीता (2022)
पाकिस्‍तान Vs श्रीलंका: गॉल : हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs इंग्‍लैंड: रावलपिंडी : हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs इंग्‍लैंड: मुल्‍तान: हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs इंग्‍लैंड: कराची : हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs न्‍यूजीलैंड: कराची: ड्रॉ (2022)
पाकिस्‍तान Vs न्‍यूजीलैंड: कराची: ड्रॉ (2023)
पाकिस्‍तान Vs श्रीलंका: गॉल: जीता (2023)
पाकिस्‍तान Vs श्रीलंका: कोलंबो: जीता (2023)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: पर्थ: हारा (2023)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: मेलबर्न: हारा (2023)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: सिडनी: हारा (2024)
पाकिस्‍तान Vs बांग्‍लादेश :रावलपिंडी: हारा (2024)
पाकिस्‍तान Vs बांग्‍लादेश :रावलपिंडी: हारा (2024)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जय शाह का उत्तराधिकारी नहीं बल्कि इस कारण होगी इस महीने BCCI AGM